लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर आज दिल्ली में बीजेपी (UP BJP) की बैठक होगी. इस बैठक में यूपी बीजेपी द्वारा तैयार प्रत्याशियों की लिस्ट पर मंथन होगा. खबर है कि पार्टी पहले और दूसरे चरण के कुछ प्रत्याशियों की सूची इसी सप्ताह जारी कर देगी.
यूपी चुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान की मौजूदगी में होने वाली बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह मौजूद रहेंगे. बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के नेता सोमवार रात दिल्ली पहुंच गए.
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए रणनीति और प्रत्याशियों के चयन पर सोमवार को राजधानी लखनऊ में बैठक की थी. इसमें यह तय किया गया कि पार्टी आगामी चुनाव में खराब छवि वाले मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देगी. वह जिताऊ व टिकाऊ उम्मीदवारों पर ही दांव खेलेगी.
यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स यहां पढ़ें…
Source link

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Vijayawada: The Andhra Pradesh High Court has imposed a cost of ₹10,000 on the AP Legislative Council chairman…