लखनऊ. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए अपने 150 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट (AAP Candidate List) रविवार को जारी की. आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी तथा राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने यह लिस्ट जारी करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
संजय सिंह ने साथ ही बताया कि गौतम बुद्ध नगर की तीन विधानसभा सीटों में नोएडा विधानसभा सीट पर पंकज अवाना, जेवर विधानसभा सीट पर पूनम सिंह तेवतिया तथा दादरी सीट पर संजय चेची को प्रत्याशी बनाया गया है. सिंह ने आरोप लगाया कि योगी सरकार में युवाओं ने रोजगार मांगा तो उन्हें अपशब्द कहे गए और लाठियां भांजी गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है तथा कई घोटाले हुए.
यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स यहां पढ़ें…
Source link
Pro-Israel event for students attacked by agitators in Toronto, Canada
NEWYou can now listen to Fox News articles! A pro-Israel event in Toronto turned violent on Wednesday when…

