Uttar Pradesh

Up aided junior high school teacher recruitment exam to be held in two shifts on 17 october check guidelines



नई दिल्ली. UP Aided Teacher Recruitment: उत्तर प्रदेश में एडेड जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर को किया जाएगा. इसको लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा 688 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 49 केंद्रों में आयोजित की जाएगी. बता दें कि एडेड जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापकों के 1504 व प्रधानाध्यापक के 390 पदों के लिए कुल 3.39 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
परीक्षा के दौरान नकल रोकने को लेकर इस बार पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शासन ने भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक व सकुशल कराने के लिए मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी कर दिया है. ऐसे में केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सामान्य कीपैड वाला कैमरा रहित मोबाइल फोन साथ ले जा सकते हैं. जबकि स्मार्ट फोन ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही परीक्षा शांतिपूर्ण कराने के लिए मंडल मुख्यालय के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति गठित की गई है.
समिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व बीएसए को सदस्य बनाया गया है, जबकि डीआइओएस सदस्य सचिव होंगे.
परीक्षार्थी को इन बातों का रखना होगा ध्यान

परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, नोटबुक व इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेगा.

प्रवेशपत्र और पहचान पत्र दिखाने पर ही परीक्षा केंद्र में अनुमति मिलेगी.

अधिकतम दो पेन साथ ले जाने की अनुमति होगी.

परीक्षा के बाद ओएमआर शीट की एक प्रति अभ्यर्थी अपने साथ ले जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें-Free Smart Phone Yojana: योगी सरकार की फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट योजना के लिए कौन हैं पात्र, देखें पूरी लिस्टPGT Teacher Recruitment 2021: शिक्षकों की 2250 से अधिक नौकरियां, बिना परीक्षा ऐसे होगा चयन
सुरक्षा के लिए ये उठाए गए हैं ये कदम

परीक्षा केंद्र के 200 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी.

प्रश्नपत्र संबंधित जिले के कोषागार में डबल लाक में रखवाए जाएंगे.

हर केंद्र के लिए अलग स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रश्नपत्र लेकर जाएंगे.

मजिस्ट्रेट अपने सामने खुलवाकर वितरित कराएंगे.

प्रश्नपत्र खोलने की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी.

इसी तरह से उत्तर पुस्तिकाएं भी स्कॉर्ट की निगरानी में भेजी जाएंगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

योगी जी का धन्यवाद… बहुत कम समय में आपने ठिकाने लगा दिया, एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता ने मुख्यमंत्री से की बात, जताया आभार।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी…

Kerala Opposition Slams Govt Over Amoebic Meningoencephalitis Deaths
Top StoriesSep 18, 2025

केरल की विपक्षी पार्टी ने अमीबिक मेनिन्जोएन्सेफलाइटिस से होने वाली मौतों को लेकर सरकार पर हमला बोला

केरल में अमीबिक मेनिन्जोइंसेफेलाइटिस के मामले बढ़े, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया आरोप तिरुवनंतपुरम: केरल में कांग्रेस के…

Centre mandates medical colleges to enhance rabies management, vaccine availability
Top StoriesSep 18, 2025

केंद्र ने मेडिकल कॉलेजों को रेबीज के प्रबंधन और टीके की उपलब्धता बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं

नई दिल्ली: भारत में रेबीज एक बड़ा सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता बना हुआ है, जो मुख्य रूप से कुत्ते…

Scroll to Top