उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज रातों रात बदल गया है. अचानक न्यूनतम तापमान में कमी से कंपकपी बढ़ गई है, जिससे कारण दिन और रात के समय लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है और लोग अब गर्म कपड़े का भी सहारा ले रहे हैं. कानपुर में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 9 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है. वहीं अन्य कई जिलों में भी न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 8 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन दोनों ही संभाग के अलग-अलग जिलों में सुबह या देर रात के समय घने से मध्यम कोहरा दिखाई दे सकता है.
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब प्रदेश में उत्तर-पश्चिम हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण धीरे-धीरे प्रदेश में ठंड बढ़ रही है. अनुमान है अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम: नोएडा में शनिवार को सुबह थोड़ी कोहरे वाली होगी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ यहां मौसम सामान्य रहने वाला है. वहीं धूप का तीखापन आज आम दिनों से कम रहेगा. गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, सहारनपुर सहित आस-पास के जिलों में भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इसके अलावा कानपुर, आगरा, मथुरा, झांसी, ललितपुर, अलीगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, बस्ती, रायबरेली, अमेठी सहित यूपी के अन्य जिलों में भी आज दिन और रात के समय लोगों को ठंड का अहसास होगा.
लखनऊ में 2 डिग्री गिरा तापमान: शनिवार को यूपी के राजधानी लखनऊ में सुबह और रात के समय हल्का कोहरा नजर आ सकता है. वहीं दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ हो जाएगा. अनुमान है आज यहां अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा, जो शुक्रवार की अपेक्षा 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

