Unplayable Bowler Nathan Lyon big statement about his retirement want three more achievement | ‘मैं इस समय एक बहुत ही…’, 586 विकेट लेने वाले घातक गेंदबाज ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान

admin

Unplayable Bowler Nathan Lyon big statement about his retirement want three more achievement | 'मैं इस समय एक बहुत ही...', 586 विकेट लेने वाले घातक गेंदबाज ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान



ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह साफ किया कि अभी वह रिटायरमेंट लेने के मूड में नहीं हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 586 विकेट चटका चुके इस 37 साल के अनुभवी गेंदबाज ने अपने करियर के अंत से पहले इंग्लैंड और भारत में सीरीज जीतने के साथ-साथ एक और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीतने की बात कही. बता दें कि लायन टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज हैं.
ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट चैंपियन बनाने में निभाया रोल 
साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता था. इसमें लियोन ने अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद नाथन लियोन बीते महीने लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिस्सा रहे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. नाथन लियोन ने साल 2011 में इंटरनेशनल स्तर पर डेब्यू किया था. लियोन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत में तीन विकेट अपने नाम किए थे.
संन्यास से पहले ये तीन टारगेट
‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ ने नाथन लियोन के हवाले से कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि मैं भारत में जीतना चाहता हूं. मैं इंग्लैंड में जीतना चाहता हूं. हमें कुछ सालों में वह मौका मिल जाएगा, लेकिन हमें टेस्ट-दर-टेस्ट खेलना होगा. यह सुनिश्चित करना होगा कि हम वेस्टइंडीज में सब कुछ सही कर रहे हैं. फिर हमारे सामने एशेज सीरीज भी है. लेकिन एक और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल यकीनन मेरा टारगेट होगा.’ नाथन लियोन के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 556 विकेट दर्ज हैं. वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उनसे ऊपर शेन वॉर्न (708) और पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (563) हैं.
वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने पर भी बोले
ऑस्ट्रेलिया को जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं. इस साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया के मैच हैं. ऐसे में संभावना है कि नाथन लियोन जल्द ही ग्लेन मैक्ग्राथ से आगे निकल जाएंगे. हालांकि शेन वार्न के टेस्ट विकेट रिकॉर्ड के करीब पहुंचना एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने इस पर कहा, ‘वॉर्न अभी बहुत दूर हैं. मेरी नजर में, वह क्रिकेट खेलने वाले अब तक के सबसे महान खिलाड़ी हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इस समय एक बहुत ही खास क्रिकेट टीम का हिस्सा हूं. हम एक महान क्रिकेट टीम बनने की राह पर हैं. इस गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा बनना और अपनी भूमिका निभाना खास है. यही कारण है कि मैं खेलता रहता हूं.’



Source link