Uttar Pradesh

उन्नाव पुलिस की किरकिरी; अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर महिलाओं ने कर दिया हमला, जानें पूरा मामला



हाइलाइट्समहिला पुलिस कर्मियों के न होने से पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा. 13 अगस्त को मुन्ना माइकल ने गंगाघाट में हवाई फायरिंग व मारपीट की थी. उन्नाव. उत्तर प्रदेश में उन्नाव पुलिस के साथ सोमवार को मारपीट का एक मामला सामने आया. साथ ही इस हाथापाई के दौरान एक अपराधी भगाने का मामला भी सामने आया है. जानकारी के अनुसार, कानपुर पुलिस के वांछित अपराधी को उन्नाव पुलिस के जवानों ने घेरेबंदी कर सोमवार को दबोच लिया था. इस दौरान अपराधी के घर की महिलाएं पुलिस के सिपाहियों से हाथापाई करने लगीं. इस बीच अपराधी पुलिस की गिरफ्त से भागने में कामयाब हो गया.
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान महिला पुलिस कर्मियों के न होने से पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा. दरअसल, आधी-अधूरी प्लानिंग के साथ पुलिस शातिर अपराधी को पकड़ने पहुंची थी. जिससे बदमाश पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया, जिससे उन्नाव पुलिस की किरकिरी हो गई. पुलिस के सिपाही सिविल ड्रेस में घेरेबंदी कर अपराधी मुन्ना माइकल को दबोचने गए थे. ऐसे में जब इन्होंने अपराधी को कब्जे में लिया तो उसके परिजनों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. SP दिनेश त्रिपाठी ने CO सिटी को जांच के आदेश देने के साथ ही मारपीट व बवाल करने वाले चेहरों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई का आदेश दिया है.
13 अगस्त को मुन्ना ने की थी फायरिंगउन्नाव की गंगाघाट कोतवाली से महज 500 मीटर दूरी पर स्थित पोस्टऑफिस के पास गंगाघाट कोतवाली में तैनात सिपाही शेर सिंह, कृष्णकांत, सत्येंद्र, शशिकांत तिवारी व आशीष चौधरी मुखबिर की सूचना पर मुन्ना माइकल जो कानपुर व उन्नाव पुलिस का वांछित अपराधी है की घेरेबंदी किए थे. मुन्ना माइकल के खिलाफ लूट, मारपीट, चोरी समेत गंभीर धाराओं में 8 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. हाल ही 13 अगस्त को मुन्ना माइकल ने गंगाघाट में हवाई फायरिंग व मारपीट की थी. सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे मुन्ना माइकल को देखकर पुलिस कर्मी रुक गए और पकड़ लिया. इस पर शातिर अपराधी मुन्ना माइकल के परिजनों ने हंगामा कर दिया और पुलिस कर्मियों पर हमला कर मारपीट करने लगे.
मुन्ना के परिजनों ने किया हंगामापुलिस कर्मियों से मारपीट पर राहगीर बचाव को दौड़े. इस दौरान मौका पाकर महिलाओं ने मुन्ना माइकल को पुलिस कर्मियों से खींचकर भगा दिया. कोतवाली में सूचना होने पर भारी पुलिस बल के साथ इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मारपीट व हंगामा करने वालों की धरपकड़ शुरू की तो मुन्ना माइकल के परिजनों ने बीच सड़क हंगामा करना शुरू कर दिया और रोड जाम करने लगे. पुलिस जीप के आगे लेट गए. इसके बाद महिला पुलिस कर्मियों को बुलाकर महिलाओं को जीप के सामने से हटवाया गया. उधर, महिलाओं ने पुलिस पर पैसा मांगने व जबरदस्ती गिरफ्तारी का आरोप लगाया.
गौरतलब है कि करीब 8 माह पहले सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा में बिना प्लानिंग के दबिश देने गई पुलिस की पिटाई हुई थी. इसे लेकर प्रदेश स्तर पर पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी और लापरवाही पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी. फिलहाल फरार अपराधी की 48 घंटे में गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया गया है. वीडियो फुटेज के आधार पर 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Unnao News, Uttar Pradesh PoliceFIRST PUBLISHED : August 15, 2022, 22:46 IST



Source link

You Missed

Making efforts to ensure JPC on 130th Constitution Amendment Bill has representation of all parties: Om Birla
Top StoriesNov 10, 2025

संसदीय समिति के गठन के लिए 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर सभी दलों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं: ओम बिरला

विपक्षी दलों में से कांग्रेस और ऑल इंडिया ट्रिनमूल कांग्रेस ने पहले ही निर्णय ले लिया है कि…

A Comparison – Hollywood Life
HollywoodNov 10, 2025

हॉलीवुड जीवन में एक तुलना

हैलोवीन के बाद भी, ग्विलेर्मो डेल टोरो ने साहित्य के सबसे प्रसिद्ध प्रेत को जीवित किया। उनकी नवीनतम…

फराह की शादी पर शाहरुख के कन्‍यादान का वीडियो वायरल, फिल्ममेकर ने जताई हैरानी
Uttar PradeshNov 10, 2025

सर्दियों में डैंड्रफ से है परेशान, छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय; तुरंत होगा इस समस्या का समाधान – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या आम है सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, और इस मौसम में…

Scroll to Top