Uttar Pradesh

उन्नाव मर्डर: सिर की दो हड्डियां टूटी, प्राइवेट पार्ट्स में भी चोट… किशोरी के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा



उन्नाव. यूपी के उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के एक गांव से रविवार को लापता हुई 13 वर्षीय किशोरी का शव सोमवार को रेलवे ट्रैक के पास मिला. जिसके बाद परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई थी. मंगलवार को सामने आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किशोरी के साथ हुई दरिंदगी का खुलासा हुआ है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत की बात कही गई है. रेप की पुष्टि के लिए डॉक्टरों की टीम ने स्लाइड बनाकर भेजी है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हेडइंजरी से मौत होने की पुष्टि हुई है. मृतका के सिर की दो हड्डियां टूटी मिली. सिर, गर्दन और छाती समेत में 8 जगह पर गम्भीर चोट मिली. मासूम के निजी अंगों में भी कई चोटों के निशान. मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात के बाद हत्या आशंका को देखते हुए डाक्टरों की टीम ने स्लाइड बनाकर जांच के लिए भेजा है.
रविवार को लापता हुई थी किशोरीबता दें कि रविवार रात घर से लापता हुई दलित किशोरी का शव घर से करीब 1 किलोमीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे मिला था. किशोरी के शरीर पर चोट के निशान मिले थे. इसके अलावा गले में भी चोट के गहरे निशान मिले. परिजनों ने गांव के एक युवक पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया. रेप के बाद हत्या की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर एडिशनल एसपी को जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं. एडिशनल एसपी के मुताबिक तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
आरोपियों की गिरफ़्तारी में जुटी पुलिसएडिशनल एसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। किशोरी के चाचा ने गांव के ही युवक पर रेप की आशंका जाहिर करते हुए हत्या का आरोप लगाया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Unnao Crime News, Unnao PoliceFIRST PUBLISHED : June 07, 2022, 11:35 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top