Uttar Pradesh

उन्नाव में मेड़ बनाने के विवाद में पूर्व BDC की निर्मम हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस



अनुज गुप्ता/उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दबंगों ने जमीन विवाद में पूर्व BDC पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौके पर पहुंचे सीओ ने घटना के बाद पहुंच कर जांच पड़ताल की है और फॉरेंसिक एक्सपोर्ट, डॉग स्क्वाड ने साक्ष्य जुटाए है. वहीं आरोपी फरार हो गए हैं. एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए तीन टीमो को लगाया है.

दरअसल उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमखेड़ा गांव के रहने वाले राम खेलावन जो कि सन 2000 में गांव से बीडीसी चुने गए थे. शुक्रवार की सुबह पूर्व BDC रामखेलावन अपनी पत्नी माया के साथ खेत पर गया था, जहां इसी गांव निवासी हत्यारोपी राम खेलावन से खेत की मेड रखने के दौरान विवाद हो गया. जहां हत्यारोपी ने पूर्व BDC राम खेलावन के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. सिर पर कुल्हाड़ी लगने से खेत पर ही गिर गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक राम खेलावन की पत्नी माया ने पुलिस में तहरीर देकर हत्या की धाराओं में FIR दर्ज कराई है.

फिलहाल पूरे मामले की जानकारी मिलते ही सीओ ऋषि कांत शुक्ला मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. साथ ही साथ डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किया है. वहीं पुलिस की ओर से गिरफ्तारी के लिए स्वाट और सर्विलांस को भी एक्टिव कर दिया गया है. इस दौरान एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि खेत में मेड रखने के विवाद में रामखेलावन नाम के व्यक्ति उसी के पड़ोसी रामखेलावन की हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी और अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
.Tags: Crime News, Local18, Unnao News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 23:05 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top