Uttar Pradesh

उन्नाव में मानवता शर्मसार, मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को लोगों ने पटक-पटककर लाठी-डंडे और लात-घूसों से मारा



उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां आसीवन थाना क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को लोगों ने पटक-पटककर लाठी-डंडे, लात-घूसों से मारा. इसके बाद लोग उस विक्षिप्त युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से खींचते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान ग्रामीण तमाशबीन बनकर मारपीट का तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की.
वहीं घटनास्थल पर मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मारपीट का वीडियो वायरल होते ही आसीवन पुलिस हरकत में आई और देर रात गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है.
उन्नाव से वायरल हो रहे इस वीडियो का दृश्य आपको विचलित कर सकता है. इसमें कुछ लोग एक विक्षिप्त को बेरहमी से लाठी-डंडे, लात-घूसों से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. मानसिक रूप से विक्षिप्त इस युवक का नाम शंकर सिंह बताया जा रहा है, जिसकी गांव के ही रहने वाले अशोक नाम के व्यक्ति ने कुछ लोगों के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोग तमाशबीन बने पूरा नजारा देखते रहे, लेकिन किसी ने उनको रोकने की कोशिश नहीं की.
आसीवन थाना पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए गांव से अशोक नाम के व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर अन्य लोगों को चिह्नित करके उनकी भी तलाश में जुटी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Unnao News, Video ViralFIRST PUBLISHED : May 30, 2022, 07:33 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top