Uttar Pradesh

उन्नाव में BJP सांसद साक्षी महाराज बोले- पहले देश को लूट रही थी कांग्रेस, 2024 में BJP की जीत पक्की



हाइलाइट्ससाक्षी महाराज के अनुसार भाजपा के आने से पहले देश को लूटा जा रहा था. उनका कहना था अधीर रंजन चैधरी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने छापे के बाद मिलने वाले रुपयों को लेकर कांग्रेस को घेरा है. सांसद साक्षी महाराज ने देशभर में छापों के दौरान बरामद हुई रकम को लेकर बात कही है. सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि हमारी सरकार आने से पहले देश को लूटा जा रहा था. अब जहां कहीं भी खजाना पकड़ा जा रहा है, वह राष्ट्रीय खजाने में जा रहा है और उसका उपयोग विकास कार्यों में हो रहा है.
लूटने वालों को याद नहीं कि अब प्रधानमंत्री मोदी है
सांसद साक्षी महाराज ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर बात की. छापों को लेकर कहा कि हमारी सरकार आने से पहले देश को लूटा जा रहा था. पहले ऐसा लग रहा था कि यहां घोटालों की सरकार है, जो लूटते रहे हैं, वे अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे. सांसद साक्षी महाराज का कहना था कि लूटने वालों को यह याद नहीं है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, मौनी बाबा नहीं हैं. सांसद साक्षी ने दावा किया कि जो भी लूट का खजाना पकड़ा जा रहा है, उसे देश के विकास कार्यों पर ही खर्च किया जाएगा.

वहीं, बीजेपी सांसद साक्षी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन के द्वारा राष्ट्रपति को लेकर दिए गए बयान पर भी पलटवार किया. महाराज ने कहा कि कांग्रेस नेता के बयान से सारे देश में रोष है. सारा देश कांग्रेस से क्षमा मांगने का आग्रह कर रहा है. विपक्ष पर हमला बोलते हुए उनका कहना था कि विपक्ष बेचारा अंधेरे में ठोकरें खा रहा है. फिर चाहे वो राजभर जी हो, अखिलेश जी हो या फिर राहुल गांधी जी हो.

आदिवासी महिला को सम्मान पचा नहीं पा रही कांग्रेस
कांग्रेस की अलोकतांत्रिक मानसिकता है. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने एक जनजातीय आदिवासी महिला को देश के इस सर्वोच्च पद पर बैठाने के लिए जिस दिन नाम घोषित किया था, उसी दिन से ये लोग राष्ट्रपति महोदया (द्रौपदी मुर्मू) का अपमान कर रहे हैं. ये लोग यह बात पचा नहीं पा रहे हैं क्योंकि आज तक यह सम्मान आदिवासियों को किसी ने नहीं दिया. इसलिए ही तो कहा जाता है कि मोद है तो मुमकिन है. जिस तरह से मोदी जी का कद बढ़ता जा रहा है, उस हिसाब से 2024 में भाजपा की जीत पक्की है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: All India Congress Committee, BJP, Sakshi maharaj, Unnao News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 17:30 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजमगढ़ पुलिस एनकाउंटर: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी वाकिफ को पहुंचाया यमलोक, आजमगढ़ मुठभेड़ में किया ढेर, इन मामलों में था वांछित

आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वाकिफ…

Scroll to Top