Uttar Pradesh

उन्नाव के ऋषि वैभव मिश्र पुणे में युवा संसद अवॉर्ड से सम्मानित, बीसीएस कॉन्क्लेव के 13वें संस्करण का हुआ था आयोजन



काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र ऋषि वैभव मिश्र को युवा संसद अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें पुणे में आयोजित भारतीय छात्र संसद (बीसीएस) कॉन्क्लेव के 13वें संस्करण में कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर के हाथों दिया गया. भारतीय छात्र संसद (बीसीएस) कॉन्क्लेव का 13वां संस्करण का पुणे के कोथरुड, एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजन किया गया था. 10 से 12 जनवरी तक आयोजित इस कार्यक्रम में राजनीति में युवा नेतृत्व बयानबाजी या वास्तविकता संक्रमण में युवा लोकतंत्र 2.0 एआई और सोशल मीडिया कैसे बदल रहे हैं. इस विषय पर लोगों ने विस्तार से विचार रखे.

छात्र संसद (बीसीएस) कॉन्क्लेव में पहुंचे करीब 10 हजार प्रतिभागियों में उन्नाव के ऊगू के रहने वाले छात्र ऋषि वैभव का चयन किया गया. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया और एआई के महत्व पर अपना विचार रखा. कहा, सोशल मीडिया और एआई का उपयोग करने से सरकार की बात जनता तक और जनता की बात सरकार तक पहुंचाने में आसानी हुई है. अब इसका दुरुपयोग न हो, हमें इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए. साथ ही, भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने की जिम्मेदारी भी अब हम युवाओं पर है.

ये भी पढ़ें:  सर्दी में ब्रेन स्ट्रोक को दावत देती हैं छाती की ये बीमारियां, लापरवाही पड़ सकती भारी, डॉक्टर के बताए 5 तरीकों से करें बचाव

कार्यक्रम में भारतीय छात्र की गवर्निंग काउंसिल से राज्य सभा सांसद मनोज झा, मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गिरीश गौतम, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी उड़ीसा और त्रिपुरा प्रभारी सह पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार तथा एमआईटी के फाउंडर राहुल कराड़ द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, शॉल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें:  ठंड में क्यों बढ़ जाता है बुजुर्गों में अवसाद का खतरा, क्या हैं बीमारी के लक्षण, डॉ. अरुणा ब्रूटा ने बताए मूड ठीक करने के तरीके
.Tags: Gorakhapur, Kanpur city news, Unnao city News, Unnao NewsFIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 14:16 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 13, 2025

UPPSC PCS Main Exam: Commission Clarifies 15 Times Candidates Will Be Selected for Prelims | UPPSC का बड़ा फैसला! पीसीएस मुख्य परीक्षा में 15 गुना कैंडिडेट्स ही क्यों होंगे पास? समझें पूरा गणित

नई दिल्ली (UPPSC PCS Mains). उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) सहित अन्य…

Scroll to Top