अनुज गुप्ता/उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में नाबालिक प्रेमिका के साथ 11 दिनों से फरार चल रहे प्रेमी युगल को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. प्रेमिका से शादी करने के लिए प्रेमी ने खुद के अपहरण और हत्या की स्क्रिप्ट तैयार की थी.

दरअसल 28 जून की रात प्रेमी ने अपनी दुकान के बाहर सिरिंज से खुद का ब्लड निकालकर डाला था. जिस पर लड़के के परिजनों ने युवती के परिजनों पर अपहरण का आरोप लगाकर 28 जून को उन्नाव-लालगंज राजमार्ग जाम कर पुलिस से तीखी झड़प की थी. पुलिस ने प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर पूरी स्क्रिप्ट का पर्दाफाश कर दिया है. प्रेमी पर अपहरण, साजिश जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. जबकि प्रेमिका (नाबालिग) को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है.

घटना से गांव में फैल गया था तनावउन्नाव पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 27 जून की सुबह थाना क्षेत्र के उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के आकमपुर गांव के रहने वाले सोहन लाल लोधी अपनी दुकान से गायब हो गया था. दुकान और आसपास मिले खून के दाग को लेकर युवक के परिजनों ने हत्या कर शव गायब करने की आशंका जताते हुए गांव के ही क्षत्रिय बिरादरी के तीन लोगों को नामजद कर दो अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी थी. आरोपियों ने भी बाद में युवक व उसके पिता आदि को नामित कर अपनी नाबालिग बेटी को गायब करने की तहरीर दी थी. दोनों पक्षों से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाने के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति हो गई और माहौल बवाल तक पहुच गया था. जिसके बाद आक्रोश बढ़ता देख अफसर पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और परिजनों से बात कर जल्द ही दोनों की बरामदगी का आश्वासन दिया था.

खुद के अपहरण की रची थी साजिशइधर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद तलाश तेज कर दी थी. एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने घटना का अनावरण करने के लिए स्वाट और सर्विलांस टीम को भी एक्टिव किया था. करीब ग्यारह दिन बाद पड़ताल में लगी टीम को गैर राज्य में युवक किशोरी की लोकेशन मिली, जिसके बाद एक टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस की गिरफ्तारी में अभियुक्त सोहनलाल पुत्र रमईलाल निवासी ग्राम आकमपुर थाना बिहार को जेल भेजा गया है. गिरफ्त में आये सोहनलाल से पुलिस ने पूरे मामले को लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका उपरोक्त नाबालिग किशोरी से दोस्ती थी. वह किशोरी से विवाह करना चाहता था लेकिन किशोरी के परिजन इस बात से सहमत नहीं थे. इसी कारण सोहनलाल द्वारा निडल लगी हुई सिरिंज से खुद का खून अपनी दुकान में गिराया गया तथा अपनी शर्ट में भी खून लगाकर वहीं रख कर खुद के अपहरण एवं हत्या की साजिश रचते हुए किशोरी को अपने साथ भगा ले गया था.

आरोपियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाईफिलहाल पूरे मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया की सर्विलांस और फील्ड यूनिट की मदद से घटना का खुलासा किया गया है. लड़के के परिजनों की तरफ से दर्ज किए गए मुकदमें को विधिक कार्रवाई करके समाप्त किया जाएगा. एडिशनल एसपी ने बताया की युवक ने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Crime in uttar pradesh, Local18, Unnao News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 08, 2023, 23:49 IST



Source link