Uttar Pradesh

Unnao Crime News : उन्नाव में चुनावी रंजिश में उपद्रव और हत्या का प्रयास, हिस्ट्रीशीटर महेश निषाद समेत 4 गिरफ्तार



अनुज गुप्ता/ उन्नाव : यूपी के उन्नाव जिले में चुनावी रंजिश में उपद्रव और हत्या का प्रयास करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,वहीं आरोपियों का घटना से कुछ देर पहले का लाठी डंडे ले जाते हुए सीसीटीवी भी वायरल हुआ. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर 10 नामजद और 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चम्पापुरवा में बीजेपी प्रत्याशी समर्थकों के साथ एक जगह बैठे थे, तभी वहां वार्ड 9 से निर्दलीय प्रत्याशी का पति महेश निषाद अपने 20 से 25 साथियों के साथ पहुंचा. आरोप है की आरोपियों ने चुनाव की रंजिश को लेकर लाठी डंडे और धारदार हथियार से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे. वहीं घटना के बाद बीजेपी प्रत्याशी और समर्थकों पर हमले की जानकारी पर बीजेपी नेताओं ने गंगाघाट कोतवाली का घेराव कर लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा.

निर्दलीय प्रत्याशी का पति है हिस्ट्रीशीटर महेश निषादवहीं गंगाघाट कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि पकड़े गए आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर महेश निषाद, अंकुश गौतम, सूरज कश्यप, पंकज कश्यप को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों पर 7 सीएलए, हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. साथ ही साथ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वहीं निर्दलीय प्रत्याशी का पति महेश निषाद हिस्ट्रीशीटर भी है. फिलहाल पुलिस के हाथ आरोपियों का घटना से कुछ देर पहले का लाठी डंडे ले जाते हुए सीसीटीवी वीडियो भी मिला है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime in uttar pradesh, Unnao News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 07, 2023, 17:23 IST



Source link

You Missed

When Can I Stream 'The Devil Wears Prada 2'? How to Watch the Sequel
HollywoodNov 13, 2025

देविल वियर्स प्राड़ा 2 को कब स्ट्रीम कर सकते हैं? दूसरे भाग को देखने के लिए कैसे – हॉलीवुड लाइफ

देविल वियर्स प्राड़ा 2: फैशन की दुनिया में एक नया अध्याय देविल वियर्स प्राड़ा की कहानी को फिर…

'टाइगर अभी जिंदा है' बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले पटना में नीतीश कुमार का पोस्टर
Uttar PradeshNov 13, 2025

लखनऊ से यूएई के लिए सीधी उड़ान फिर से शुरू होगी, कानपुर से जुड़ता जा रहा डॉक्टर शाहीन का मामला

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण अलर्ट, कक्षा 5 तक हाइब्रिड मोड में चलेंगी क्लासें दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता…

Scroll to Top