Uttar Pradesh

Unnao Crime News : जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी दबंगों ने महिला को पीटा, झोपड़ी में लगाई आग, वीडियो वायरल



अनुज गुप्ता/ उन्नाव : उत्तर प्रदेश में उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला अपनी जमीन पर गड्ढा खोद रही थी, तभी गांव के कुछ लोगों ने वहां दबंगई शुरू कर दी. मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं आरोप है की दबंगों ने महिला की झोपड़ी में भी आग लगा दी. पुलिस ने 5 आरोपियों पर बलवा, मारपीट समेत गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम विजय खेड़ा निवासी पूनम ने फतेहपुर चौरासी थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि 7 मई को घर से कुछ दूरी पर स्थित अपनी जमीन पर पौधे लगाने के लिए गड्ढा कर रही थी, तभी गांव के रहने वाले कुछ दबंगों ने वहां पहुंचकर गाली गलौज करने लगे. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब विरोध किया तो लोगों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी और गड्ढा खोदने से मना किया. वहीं मारपीट देख महिला के परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए और बीच-बचाव करने लगे जिस पर दबंगों उन पर भी हमला बोल दिया.

अपराधियों का लाइव तांडवमारपीट के बाद अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया की महिला की झोपड़ी में आग लगा दी. वहीं पीड़ित परिजनों ने जैसे ही इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी तो मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. वहीं किसी ने मारपीट और आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो रहा है

दोनों पक्षों की तरफ से दर्ज हुआ मुकदमाफिलहाल पीड़िता की तहरीर पर थाना पुलिस ने नामित अनंत शंकर व अमित समेत 5 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया की पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है बाकी अन्य की तलाश की जा रही है. सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया की दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime in uttar pradesh, Unnao News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 17:56 IST



Source link

You Missed

Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों के पहले चरण से पहले मुंगेर से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा में शामिल हो गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले दिन, प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी के…

Scroll to Top