Uttar Pradesh

Unnao Assembly Seat: उन्नाव रेप पीड़िता की मां के मैदान में उतरने से दिलचस्प हुआ मुकाबला



उन्नाव. यूपी की उन्नाव सदर सीट (Unnao Assembly Seat) इस बार चर्चाओं में है, क्योंकि यहां से कांग्रेस (Congress) ने रेप पीड़िता की मां आशा सिंह को चुनावी समर में उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. इस सीट से बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक पंकज गुप्ता पर ही भरोसा जताया है. समाजवादी पार्टी की तरफ से अभिनव कुमार तो बसपा ने रेप पीड़िता केस में पीड़ित परिवार की मदद करने वाले देवेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. ऐसे में 2022  विधानसभा चुनाव दिलचस्प बन गया है.
सभी दलों को मौका देने वाली उन्नाव की सदर विधानसभा सीट पर काफी अरसे तक समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है. बात की जाए पिछले दो इलेक्शन की तो यह सीट बीजेपी के खाते में जा रही है. कांग्रेस की बात की जाए तो 53 वर्षों से कांग्रेस इस सीट पर अपना खाता नहीं खोल पाई है. उन्नाव विधानसभा सीट पर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. वहीं इस सीट पर इस साल एसपी, बीएसपी और आम आदमी पार्टी भी बीजेपी के खिलाफ अपनी दावेदारी कर रहे हैं. अतीत पर गौर करें तो इस सीट पर समाजवादी पार्टी सबसे अध‍िक 4 चार बार व‍िजयी रही है. बीते चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में गई है.
यह सीट लोधी और निषाद बाहुल्य सीट है. इस सीट पर मनोहर लाल के परिवार का अच्छा दबदबा रहा है. इस सीट पर पहली बार कांग्रेस के लीलाधर विधायक बने थे. 1957 के चुनाव में पीएससी पार्टी से चौधरी खजान सिंह यहां से विधायक हुए. 1962 और 1967 में कांग्रेस के जियाउर रहमान अंसारी यहां से विधायक हुए. 1969 में भारतीय क्रांति दल से अनवर अहमद विधायक बने. इसके बाद 1974 में बीकेडी पार्टी से सहदेव पाल विधायक हुए.

आपके शहर से (उन्नाव)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: UP Assembly Election 2022, UP Chunav 2022



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश के इन गांवों में क्यों मचा है हड़कंप, ग्रामीणों की उड़ी नींद, रातभर दे रहे पहरा, जानिए आखिर क्या है वजह?

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। यहां के कई गांवों में चोरी…

Scroll to Top