IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला टेस्ट में पहले दिन टीम इंडिया का जलवा देखने को मिला. कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार तरीके से गेंदबाजी कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया. वहीं, इंग्लैंड की टीम यह करने में नाकामयाब रही. बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की कप्तानी के बारे में खरी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में अपने विचार साझा किए और उनकी तारीफ की है.
वे आक्रामक रहे हैं- रोजर बिन्नीपीटीआई से बातचीत में रोजर बिन्नी ने कहा, ‘खैर, बेन स्टोक्स की कप्तानी में अब तक वह अधिक आक्रामक रहे हैं. मुझे लगता है कि कुछ टेस्ट मैचों में उनकी हार का कारण यही है. मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय स्पिर्स का सामना करना और बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करना, न कि इतना आक्रामक होना और इधर-उधर घूमना.’
रोहित शर्मा की कर दी तारीफ
रोजर बिन्नी ने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘रोहित ने रणनीतिक कौशल दिखाया. उसे पता था कि उसे क्या करना है और उसने अपने गेंदबाजों से वह कराया.’ इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहले टेस्ट में जीत के साथ आगाज किया लेकिन उसके बाद से लगातार हारती गई. आखिर ऐसा क्या बदल गया था. यह पूछने पर बिन्नी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड ने अपनी रणनीति बदली. वे पहले टेस्ट की ही तरह आक्रामक खेलते रहे. मुझे लगता है कि रोहित ने अधिक संयम बरता क्योंकि एक समय पहले टेस्ट में जीत के करीब पहुंचकर उसने गंवाया. अगले दो टेस्ट में संयम के साथ खेलकर उसने जीत दर्ज की.’
पहले दिन पीछे रहा इंग्लैंड
कुलदीप के पंजे और अश्विन के 4 विकेट की बदौलत इंग्लैंड की टीम महज 218 के स्कोर पर सिमट गई. जवाबी कार्यवाही में टीम इंडिया ने दमदार शुरुआत की. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया. पहले दिन के खेल तक टीम इंडिया ने 135 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 52 रन पर नाबाद हैं जबिक जायसवाल ने 57 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली.
Centre sanctions financial assistance to give boost to semiconductor, electronics industry in Chhattisgarh
RAIPUR: The Centre has sanctioned significant financial assistance to promote the development of semiconductor and electronics industries at…

