Unique World Record Top 10 batsmen who got hit-wicket out most in international cricket see surprising list | वर्ल्ड रिकॉर्ड: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हिट-विकेट आउट होने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, ये रही चौंकाने वाली लिस्ट

admin

Unique World Record Top 10 batsmen who got hit-wicket out most in international cricket see surprising list | वर्ल्ड रिकॉर्ड: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हिट-विकेट आउट होने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, ये रही चौंकाने वाली लिस्ट



Unique World Record: क्रिकेट की दुनिया में कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं, जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन होता है. क्रिकेट के इतिहास में कई महान बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने बड़े से बड़े गेंदबाजों को खूब परेशान किया. किसी मैच में शतक लगाया तो किसी में दोहरा शतक लगाकर तहलका मचाया. उन्होंने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में कमी नहीं छोड़ी. वहीं, कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड भी बल्लेबाजों के नाम दर्ज होते हैं. उनमें से एक है सबसे ज्यादा बार ‘हिट विकेट’ आउट होना है. 
हिट विकेट का अनचाहा रिकॉर्ड
आमतौर पर बल्लेबाज बोल्ड, एलबीडब्ल्यू, रन आउट या कैच आउट होकर पवेलियन लौटते हैं. लेकिन इन आम तरीकों के अलावा खिलाड़ी ‘हिट विकेट’ के जरिए भी आउट होते हैं. हम आपको ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार ‘हिट विकेट’ हुए हैं.
5 बार हिट विकेट हुए ये बल्लेबाज
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार हिट विकेट आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाड डेनिस कॉम्पटन के नाम दर्ज है. 78 टेस्ट मैचों में 5807 रन बनाने वाला यह बल्लेबाज 5 बार हिट विकेट हुआ है. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है और कोई भी बल्लेबाज इसके करीब भी नहीं पहुंचना चाहेगा. कॉम्पटन ने अपने करियर में 17 शतक और 28 शतक भी लगाए. वह एक अच्छे गेंदबाज भी थे. उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में 25 विकेट भी लिए. हालांकि, इन उपलब्धियों के बावजूद उनके नाम सबसे ज्यादा बार हिट विकेट आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में बड़ा विवाद, टीम इंडिया के कारण लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिली एंट्री? मच गया बवाल
लिस्ट में मोहिंदर अमरनाथ
कॉम्पटन के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रोमेश कालूवितरणा का नाम है. वह चार बार हिट विकेट हुए हैं. उनके बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज मोहिंदर अमरनाथ का नाम है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 बार हिट विकेट हुए हैं. अमरनाथ भारत के लिए सबसे ज्यादा बार इस तरह आउट होने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 69 टेस्ट मैचों में 11 शतकों की मदद से 4378 रन बनाए. इसके अलावा 85 वनडे में उनके नाम 2 शतक और 1924 रन हैं.
ये भी पढ़ें: Video: 34 बॉल में 75 रन…IPL में अनसोल्ड रहे विध्वंसक बल्लेबाज ने मचाई तबाही, डेब्यू मैच में ठोक चुका है शतक
लारा, मिस्बाह और संगकारा का नाम
अमरनाथ के अलावा वेस्टइंडीज के फाउद बाचुस भी तीन बार हिट विकेट हुए हैं. उनके साथ-साथ महान बल्लेबाज ब्रायन लारा भी तीन बार इस तरह पवेलियन लौटे. उनके अलावा पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक और श्रीलंका के कुमार संगकारा भी 3-3 बार हिट विकेट हुए हैं. भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब तक 2 बार इस तरह आउट होकर पवेलियन लौटे हैं. उनके अलावा नयन मोंगिया भी 2 बार हिट विकेट हुए.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हिट विकेट होने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
1. डेनिस कॉम्पटन (इंग्लैंड)- 52. रोमेश कालूवितरणा (श्रीलंका)- 43. मोहिंदर अमरनाथ (भारत- 34. फाउद बाचुस (वेस्टइंडीज)- 35. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 36. मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान)- 37. कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 38. सुनील अंबरिस (वेस्टइंडीज)- 29. जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)- 210. एलेन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)- 2



Source link