unique t20 match 10 batsmen retired out same time team won by 163 runs UAE vs Qatar T20 World Cup Qualifier | एक साथ सभी 10 बल्लेबाज आउट… फिर 163 रन से दर्ज की जीत, कभी नहीं देखा होगा ऐसा T20 मैच

admin

unique t20 match 10 batsmen retired out same time team won by 163 runs UAE vs Qatar T20 World Cup Qualifier | एक साथ सभी 10 बल्लेबाज आउट... फिर 163 रन से दर्ज की जीत, कभी नहीं देखा होगा ऐसा T20 मैच



क्रिकेट मैच में कई बार ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जिन पर यकीन ही नहीं होता. अब एक टी20 मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसने दुनिया को हैरानी में डाल दिया. दरअसल, एक टीम ने अपने सभी 10 बल्लेबाजों को एक ही साथ रिटायर्ड आउट कर दिया. दिलचस्प यह रहा कि इसी टीम ने 163 रन से बड़ी जीत भी दर्ज की. ऐसा हुआ यूएई और कतर के बीच महिला एशिया टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर के मुकाबले में. आइए जानते हैं पूरा वाकया…
T20 क्रिकेट का अजब-गजब मैच
बैंकॉक में शनिवार को महिला एशिया टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर में यूएई और कतर के बीच खेले गए मुकाबले में यूएई ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 192 रन बनाने के बाद अपने सभी 10 बैटर को रिटायर आउट कर दिया. यह महिला या पुरुष टी20 में पहली बार है, जब किसी टीम ने अपने सभी 10 बैटर को रिटायर आउट किया है. इसके बाद यूएई ने कतर को सिर्फ 29 रनों पर ढेर करते हुए 163 रनों की जीत हासिल कर ली. कतर की 7 बैटर अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और यह मुकाबला 27.1 ओवर में ही समाप्त हो गया. चूंकि यूएई की भी आठ बैटर के खाते में डक आया इसलिए इस मैच में कुल 15 बैटर डक हुए जो कि किसी महिला टी20 में सर्वाधिक है.
सभी 10 बल्लेबाज रिटायर्ड आउट
पहले बल्लेबाजी का निर्णय करने के बाद यूएई की कप्तान ईशा ओझा और उनकी सलामी जोड़ीदार तीर्था सतीश ने शतकीय साझेदारी की, जिसमें ओझा ने 113 और सतीश ने 74 रनों की पारी खेली. यूएई का स्कोर जब 192 रन हुआ, तब उन्होंने पारी को वहीं समाप्त करने का फैसला किया. हालांकि, टी20 में पारी घोषित करने की अनुमति नहीं है इसलिए दोनों बैटर ने पवेलियन का रुख किया और इसके बाद एक एक कर दो बैटर पिच पर आती गईं और रिटायर्ड आउट होती चली गईं. जिसके बाद यूएई को 192 के स्कोर पर ऑलआउट माना गया.
ओपनर्स ने बरपाया कहर
यूएई के ओपनर्स बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. ओझा ने 51 गेंदों पर शतक जड़ते हुए टी20 में अपना तीसरा शतक बनाया. सतीश ने भी 31 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जिसके चलते यूएई ने 14 ओवरों में 150 का आंकड़ा पार किया. ओझा ने 14 जबकि सतीश ने 11 चौके जड़े. 16वें ओवर में ओझा ने अंतिम चार गेंदों में तीन चौके जड़े. यूएई का 192 का स्कोर महिला टी20 में सर्वाच्च ऑलआउट स्कोर भी बन गया. जवाब में कतर की पारी 11.1 ओवर से अधिक आगे नहीं चल पाई, सिर्फ 3 बैटर ही स्कोर कर पाईं, जबकि सिर्फ एक ही बैटर 5 से अधिक का स्कोर बना पाईं. सलामी बल्लेबाज रिजफा बानो इमानुएल ने सर्वाधिक 20 स्कोर बनाया. उनके सामने पहले 4 विकेट गिरे और 8वें ओवर में जब वह रनआउट हुईं तो इसके बाद कतर की पारी सिर्फ 20 गेंद और चल पाई.



Source link