भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन की पारी खेली रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई. गिल के रिकॉर्ड्स की आंधी के बीच भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया और दुनिया में यह कमाल करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. जडेजा ने भी दूसरे दिन शानदार बैटिंग की. हालांकि, वह शतक से कुछ रन पहले आउट हो गए. जडेजा ने 89 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और एक छक्का भी शामिल रहा. उनके और गिल के बीच छठे विकेट के लिए 203 रन की बड़ी साझेदारी हुई.
जडेजा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अपनी 89 रनों की पारी के दौरान जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन भी पूरे किए. इसके साथ ही जडेजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में 2000 रन और 100 विकेट लेने वाले विश्व क्रिकेट के पहले खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले यह कारनामा किसी ने नहीं किया है. जडेजा WTC में 41 टेस्ट मैचों में 2010 रन बना चुके हैं, जबकि गेंदबाजी करते हुए इतने ही मुकाबलों में उन्होंने 132 विकेट भी चटकाए हैं.
WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में टॉप-10 में जडेजा
36 साल के रवींद्र जडेजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में टॉप-10 में हैं. वह आठवें नंबर पर हैं. उन्होंने 41 मुकाबलों में 132 बल्लेबाजों का शिकार किया है. WTC में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन के नाम दर्ज हैं. उन्होंने 53 मैचों में 213 विकेट लिए हैं. दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः पैट कमिंस (210) और आर अश्विन (195) हैं. टॉप-10 में अश्विन और जडेजा के अलावा भारतीयों में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी हैं, जो 161 विकेट के साथ 5वें स्थान पर हैं.
भारत ने खड़ा किया 587 रन का विशाल स्कोर
एजबेस्टन टेस्ट की बात करें तो शुभमन गिल के 269 रन और यशस्वी जायसवाल-रवींद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारियों से भारत ने पहली पारी में 587 रनों का पहाड़ स्कोर बोर्ड पर लगया. जायसवाल ने 87 तो जडेजा ने 89 रन बनाए. जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड के स्कोर 77/3 रहा. आकाशदीप सिंह ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तबाह किया, जबकि मोहम्मद सिराज ने भी इंग्लैंड को एक झटका दिया.
Judicial Commission probing Leh violence to record oral statements from today
SRINAGAR: The Judicial Inquiry Commission probing the September 24 violence in Leh, which was one of the worst…

