Amazing Cricket Record: क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जिसने प्रशंसकों को हैरान किया है. हर मैच में कुछ न कुछ नया होता है और वह इतिहास के पन्नों में दर्ज होता है. क्रिकेट में भाईयों की जोड़ी काफी मशहूर है. यहां तक कि पिता के बाद बेटे ने भी इस खेल को अपनाया है. दुनिया भर में इसके कई उदाहरण मिल जाएंगे. कुछ ऐसे भी अनोखे रिकॉर्ड बने हैं जिसे काफी कम क्रिकेट प्रशंसक जानते हैं. अब तक चार बार ऐसा हुआ है कि बाप और बेटे की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की है.
लिस्ट में भारतीय दिग्गज
पिता के बाद बेटे ने भी अपनी टीम की कमान संभाली है. इस लिस्ट में कई मशहूर खिलाड़ी भी शामिल हैं. उनमें भारत के इफ्तिखार अली खान पटौदी (नवाब ऑफ पटौदी, सीनियर) और मंसूर अली खान पटौदी (टाइगर पटौदी) भी हैं. हम बाप-बेटे की इस जोड़ी के बारे में आपको यहां बता रहे हैं…
फ्रैंक मान और जॉर्ज मान (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में फ्रैंक मान और उनके बेटे जॉर्ज मान का नाम विशेष रूप से लिया जाता है. फ्रैंक थॉमस मान ने इंग्लैंड के लिए कुल 5 टेस्ट मैच खेले और दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने उन सभी मैचों में टीम की कप्तानी की. ये मैच 1922-23 में इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान खेले गए थे. उनके बेटे जॉर्ज मान ने इंग्लैंड के लिए कुल 7 टेस्ट मैच खेले और उन्होंने भी उन सभी मैचों में टीम की कप्तानी की. यह अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है कि दोनों ने अपने खेले गए सभी टेस्ट मैचों में कप्तानी की.
ये भी पढ़ें: Cricketer Died: ट्रेन में इस क्रिकेटर के सीने में हुआ दर्द, टाइम पर नहीं पहुंचे डॉक्टर तो चली गई जान!
इफ्तिखार अली खान पटौदी और मंसूर अली खान पटौदी (भारत)
भारतीय क्रिकेट में इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी की जोड़ी एक प्रतिष्ठित नाम है. इफ्तिखार ने अपने करियर में भारत के लिए कुल 3 टेस्ट मैच खेले. वह तीनों मैच में टीम इंडिया के कप्तान थे. उन्होंने इंग्लैंड के लिए भी 3 टेस्ट मैच खेले. वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए टेस्ट मैच खेले हैं. दूसरी ओर, उनके बेटे मंसूर ने भारत के लिए कुल 46 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 40 मौकों पर उन्होंने कप्तानी की. मंसूर अली खान पटौदी बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के पिता हैं.
कॉलिन काउड्रे और क्रिस काउड्रे (इंग्लैंड)
कॉलिन काउड्रे इंग्लैंड क्रिकेट के एक महान खिलाड़ी हैं जिन्होंने कुल 114 टेस्ट मैचों में भाग लिया. इनमें से उन्होंने 27 मौकों पर टीम की कप्तानी की. उनके बेटे क्रिस ने अपने करियर में खेले गए 6 टेस्ट मैचों में से एक में ‘द थ्री लायंस’ (इंग्लैंड टीम का उपनाम) का नेतृत्व किया. कॉलिन का टेस्ट करियर लंबा और शानदार रहा, जबकि क्रिस ने एक संक्षिप्त करियर में कप्तानी का मौका पाया.
ये भी पढ़ें: कौन हैं बेंगलुरु भगदड़ मामले में गिरफ्तार होने वाले RCB के निखिल सोसाले? अनुष्का शर्मा के साथ वाइफ आई थीं नजर
एलिस्टेयर कैंपबेल और जोनाथन कैंपबेल (जिम्बाब्वे)
एलिस्टेयर कैंपबेल को जिम्बाब्वे के इतिहास के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक माना जाता है. उन्होंने अपने 60 टेस्ट मैचों में से 21 मौकों पर टीम की कप्तानी की. वहीं, उनके बेटे जोनाथन को अपने टेस्ट डेब्यू पर ही कप्तानी सौंपी गई थी. यह जिम्बाब्वे क्रिकेट में एक दिलचस्प कहानी है, जहां पिता और बेटे दोनों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम का नेतृत्व किया. जोनाथन ने एक ही टेस्ट इस साल फरवरी में बांग्लादेश के खिलाफ खेला है.
Nearly 42 lakh voter names deleted in draft electoral rolls in Rajasthan
JAIPUR: Nearly 42 lakh voter names have been deleted in draft electoral rolls in Rajasthan during Special Intensive…

