Unique Cricket Match 19 runs needed in 6 balls 4 sixes in a row when explosive cricketer made Ben Stokes cry | जीत के लिए 6 गेंद पर चाहिए थे 19 रन, लगातार ठोके 4 छक्के, इस विस्फोटक क्रिकेटर ने बेन स्टोक्स को रुला दिया

admin

Unique Cricket Match 19 runs needed in 6 balls 4 sixes in a row when explosive cricketer made Ben Stokes cry | जीत के लिए 6 गेंद पर चाहिए थे 19 रन, लगातार ठोके 4 छक्के, इस विस्फोटक क्रिकेटर ने बेन स्टोक्स को रुला दिया



Carlos Brathwaite vs Ben Stokes: क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच हुए हैं. ये मुकाबले लोगों के दिलों में बस जाते हैं. एक ऐसा ही मुकाबला 2016 में खेला गया था. वह अब तक लोगों को याद है. उस मैच में इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की जमकर धुनाई हुई थी. उस मैच में उनकी स्टुअर्ट ब्रॉड जैसी कुटाई हुई थी. ब्रॉड को 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने छह छक्के मारे थे. टी20 वर्ल्ड कप में ही स्टोक्स के साथ कुछ ऐसा ही हो गया. हालांकि, उन्हें दो छक्के कम पड़े थे.
हैरान हो गई थी पूरी दुनिया
3 अप्रैल 2016 को वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में रोमांचक जीत के साथ दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टी20 का खिताब जीता था. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में उस दिन के नायक कार्लोस ब्रैथवेट थे, जिनकी छक्कों की बरसात ने बेन स्टोक्स और क्रिकेट जगत को हक्का-बक्का कर दिया था. ब्रैथवेट उस समय एक अनजान खिलाड़ी और अपना पहला वर्ल्ड टी20 खेल रहे थे. उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में फाइनल को पूरी तरह से पलट दिया.
ब्रैथवेट का अंतिम ओवर का जादू
अंतिम छह गेंदों पर जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी. ब्रैथवेट ने स्टोक्स को लगातार चार छक्के जड़े, जिससे वेस्टइंडीज ने 2012 के बाद दूसरी बार खिताब जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड जो रूट के अर्धशतक के दम पर अपने 20 ओवरों में सिर्फ 155/9 रन ही बना सका. ईडन गार्डन्स में यह एक औसत से काफी कम स्कोर था. इस स्कोर को देखने के बाद वेस्टइंडीज की टीम जीत की दावेदार थी.
ये भी पढ़ें: चौथे टेस्ट में इस प्लेयर को देना पड़ सकता है बलिदान, पंत की चोट ने बढ़ाई टेंशन
ब्रैथवेट और सैमुअल्स ने दिलाई जीत
हालांकि वेस्टइंडीज की शक्तिशाली बल्लेबाजी लाइनअप दबाव में बिखर गई और टीम का स्कोर 15.3 ओवर में 107/6 हो गया. यहां से ब्रैथवेट बल्लेबाजी करने आए. उनकी टीम को 27 गेंदों पर जीत के लिए 49 रनों की जरूरत थी और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक यादगार पारी खेली. मार्लन सैमुअल्स ने एक छोर को संभाल रखा था. वह 66 गेंदों पर 85 रन बनाकर नाबाद रहे थे. ब्रैथवेट ने 10 गेंद में नाबाद 34 रन बनाकर अपनी टीम को निराशाजनक स्थिति से बाहर निकाला. 
क्रिकेट इतिहास का ‘अमर’ मैच
ब्रैथवेट ने आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर खेल को बराबर किया. इसके बाद अगली गेंद पर एक और छक्का लगाकर जीत पक्की कर दी. क्रिकेट इतिहास में यह मैच अमर हो गया. ब्रैथवेट हमेशा-हमेशा के लिए वेस्टइंडीज के हीरो बन गए और इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने से चूक गई. हालांकि, उसने 2022 में सफलता जरूर हासिल कर ली है, लेकिन यह मैच स्टोक्स अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकते.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली मत बनो…शुभमन गिल को मिली हिदायत! मैनचेस्टर टेस्ट से पहले पूर्व क्रिकेटर का फूटा गुस्सा
FAQ:
1. सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम कौन है?उत्तर- वेस्टइंडीज, भारत और इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 2-2 बार टी20 वर्ल्ड कप को जीता है. भारत ने 2007 और 2024, वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016, इंग्लैंड ने 2010 और 2022 में इस खिताब को जीता है.
2. टी20 वर्ल्ड कप को किस-किस टीमों ने अब तक जीता है?उत्तर- टी20 वर्ल्ड कप को अब तक भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने 2-2 बार जीता है. पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक बार सफलता मिली है.
3. टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन कब और कहां होगा?उत्तर: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा. भारत 2016 के बाद इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.



Source link