Health

Union Budget Highlights for Health Sector National Tele Mental Health Programme in Hindi | यूनियन बजट 2022: नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम होगा शुरू



Health Budget 2022: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चौथी बार देश का बजट (Health Budget 2022 Highlights in Hindi) पेश कर रही हैं. जिसमें उन्होंने एक नायाब प्रोग्राम को शुरू करने की घोषणा की है. यह प्रोग्राम मानसिक समस्याओं के खतरे (Mental Health Programme) को खत्म करने में मदद करेगा. जिस खतरे के बारे में Zee News पहले ही आगाह कर चुका था.
Union Budget Speech में हुई इस प्रोग्राम की घोषणावित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman budget speech) ने बजट पेश करते हुए मेंटल हेल्थ काउंसलिंग के लिए नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम (National Tele Mental Health Programme in hindi) को शुरू करने की बात की. जिसके लिए आईआईटी बैंगलोर तकनीक मदद प्रदान करेगा. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने नेशनल डिजीटल हेल्थ इकोसिस्टम के लिए ओपन प्लेटफॉर्म को शुरू करने की घोषणा भी की. जो कि यूनिक हेल्थ आईडेंटिटी और हेल्थ फेसिलिटी का यूनिवर्सल एक्सेस पाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं आम बजट, ये हैं बड़ी घोषणाएं
National Tele Mental Health Programme कैसे काम करेगाआज के समय में मेंटल हेल्थ को काफी डैमेज सहन करना पड़ रहा है. जिसके कारण तनाव, अवसाद, चिंता आदि तमाम तरह की मानसिक समस्याएं या मानसिक विकार पैदा हो जाते हैं. वहीं, लोग इसे गैर-जरूरी मानकर या मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट से मिलने जाने में झिझक महसूस करके मदद नहीं मांग पाते. लेकिन, नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम कहीं भी और कभी भी आपको एक्सपर्ट से मेंटल हेल्थ काउंसलिंग पाने में मदद करेगा. NCBI के मुताबिक, टेली-मेडिसिन में मरीज एक्सपर्ट की सलाह टेलीफोन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, इंटरनेट आदि के जरिए पा सकता है.
ये भी पढ़ें: Budget 2022: किसानों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बड़े तोहफें, देखिए क्या मिला!!
Zee News ने पहले ही इस खतरे के प्रति किया था आगाहZee News ने 2021 के आखिरी में एक रिपोर्ट के अंदर मेंटल हेल्थ के प्रति बढ़ रहे संकट की तरफ आगाह किया था. इस रिपोर्ट में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े उन 4 बड़े सवालों के बारे में बताया था, जिनके बारे में लोग सबसे ज्यादा चिंतित थे. जी न्यूज की यह रिपोर्ट गूगल द्वारा जारी की गई Google- Year In Search 2021 लिस्ट पर आधारित थी.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Gujarat farmer who lost his crop to unseasonal rain ends life by jumping into well
Top StoriesNov 4, 2025

गुजरात के एक किसान ने असामान्य वर्षा के कारण अपनी फसल को खो देने के बाद खुद को खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के उना में रेवाद गांव में एक दुखद घटना घटी है। यहां 49…

Indian Sikh pilgrims enter Pakistan, first major crossing since Operation Sindoor
Top StoriesNov 4, 2025

भारतीय सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान में प्रवेश करते हैं, ऑपरेशन सिंदूर के पहले बड़े पार के बाद

पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत से दर्जनों सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत किया, जैसा कि एएफपी के पत्रकारों ने…

Scroll to Top