Sports

Unidentified People Attacking On delhi capitals team bus IPL 2022 | दिल्ली कैपिटल्स की बस पर हुआ हमला! पुलिस ने हमलावरों को किया गिरफ्तार



नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 15 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. सभी टीमों की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है. इस बार सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे. मुंबई के तीन स्टेडियम वानखेड़े, ब्रेबॉन और डीवाई पाटिल में खेले जाएंगे. इसके लिए सभी टीमें मुंबई में इकट्ठा होने लगी हैं. इस सब के बीच खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है.
दिल्ली कैपिटल्स की बस पर हमला
16 मार्च राज को ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के लिए खिलाड़ियों को लाने के लिए एक 5 सितारा होटल के बाहर खड़ी एक लग्जरी बसों की खिड़कियां तोड़ दीं. अधिकारियों ने बुधवार तड़के यह जानकारी दी. एमएनएस-वाहतुक सेना (ट्रांसपोर्ट विंग) के लगभग आधा दर्जन कार्यकर्ता आधी रात से पहले बस में घुस गए, उन्होंने बस के सामने अपनी मांगों के पोस्टर चिपकाए, नारे लगाए और खिड़कियों को तोड़ना शुरू कर दिया.
बसों के विरोध में किया हमला
बस पर हमले के बाद एमएनएस-वाहतुक सेना (ट्रांसपोर्ट विंग) के एक कार्यकर्ता, संजय नाइक ने कहा कि वे इस उद्देश्य के लिए राज्य के बाहर से बसों को किराए पर लेने के तरीके का विरोध कर रहे थे और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसरों से वंचित कर रहे थे. नाइक ने आईएएनएस को बताया, हमारे विरोध के बावजूद उन्होंने दिल्ली और अन्य हिस्सों से यहां कई बसों और अन्य छोटे वाहनों को अनुमति दी है, जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है. पुलिस ज्यादा बसों को नुकसान से बचाने के लिए मौके पर पहुंची और बुधवार तड़के कम से कम तीन एमएनएस-वीएस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.
यहां देखे बस पर हमले की तस्वीरें
Mumbai | An FIR has been registered against 5-6 unknown persons under sections 143,147,149,427 of IPC for allegedly attacking the Delhi Capital IPL team parked bus, police said pic.twitter.com/aED8Z1Hd5G
— ANI (@ANI) March 16, 2022
पुलिस ने हमलावरों को किया गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली कैपिटल आईपीएल टीम खड़ी बस पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143,147,149,427 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इस दौरान घटनास्थल से कुछ फोटो भी सामने आए हैं.
इस होटल में है दिल्ली की टीम
दिल्ली की टीम ताज पैलेस में रुकी हुई है, ये होटल मुंबई के कोलाबा क्षेत्र में स्थित है. प्रसिद्ध ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ इस होटल से बहुत करीब है और वानखेड़े स्टेडियम के करीब भी है. यहां से अरब सागर का नजारा भी शानदार दिखाई देता है. 




Source link

You Missed

मुरादाबाद के वो 5 नॉनवेज जो स्वाद में हैं बेमिसाल, जानिए कौन-से हैं!
Uttar PradeshNov 9, 2025

आईपीएस पर कसा शिकंजा, पेड़ काटने का आरोप, आईपीएस अधिकारी समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण से जुड़े…

Assistant returning officer suspended after VVPAT slips found on roadside in Bihar’s Samastipur
Top StoriesNov 9, 2025

बिहार के समस्तीपुर में सड़क किनारे वीवीपीएटी स्लिप्स पाए जाने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी निलंबित

समस्तीपुर: शनिवार को एक सहायक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया और एक मामला दर्ज किया गया…

Scroll to Top