India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-XI सवालिया निशान बनी हुई है. टीम से स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में प्लेइंग-XI से बाहर हैं. जिससे पूर्व कोच रवि शास्त्री नाखुश नजर आए. उन्होंने बुमराह की गैरमौजूदगी पर कोचिंग पर भी सवाल खड़े किए हैं.
बुमराह को क्यों दिया गया रेस्ट?
वर्कलोड के चलते जसप्रीत बुमराह को पांच में से तीन टेस्ट ही खेलने हैं. दूसरे टेस्ट के लिए आखिरी समय तक उनकी मौजूदगी पर संशय बना रहा. शुभमन गिल और असिस्टेंट कोच ने बताया कि उनपर फैसला पिच देखने के बाद ही होगा. अंत में बुमराह को इस मैच से बाहर रखने का फैसला किया गया. लेकिन रवि शास्त्री का कहना है कि पहली हार के बाद ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए जरूरी था.
क्या बोले रवि शास्त्री?
शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं थोड़ा हैरान हूं. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है. उन्हें एक सप्ताह की छुट्टी मिली थी. मुझे आश्चर्य है कि बुमराह यह खेल नहीं खेल रहे हैं. ऐसे फैसलों को प्लेयर के हाथों से निकाल देना चाहिए. यह कप्तान और कोचिंग स्टाफ का फैसला होना चाहिए. उन्हें तय करना चाहिए कि XI में किसे खेलना चाहिए.’
ये भी पढे़ं.. 2025 क्रिकेट जगत में भी ‘काल’… IND vs ENG सीरीज के बीच 3 निधन, दूसरे टेस्ट में भी काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी
लॉर्ड्स के लिए बुमराह को बचाया
सहायक कोच ने बताया कि बुमराह की जरूरत लॉर्ड्स में ज्यादा हो सकती है. लेकिन इस पर शास्त्री ने कहा ‘यह इस सीरीज के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण मैच है. उसे यह मैच खेलना चाहिए. लॉर्ड्स बाद में आ सकता है. यह एक महत्वपूर्ण मैच है, जहां आपको तुरंत जवाबी हमला करने की जरूरत होती है. इन परिस्थितियों में नीतीश रेड्डी की उम्मीद थी. आसमान में बादल छाए हुए हैं और फिर से यह कुलदीप और वाशिंगटन के बीच होने वाला था. मैं साई सुदर्शन को लेकर भी हैरान हूं. यह कठोर फैसला है. मुझे लगता है कि उन्होंने उस टेस्ट मैच में वास्तव में अच्छा खेला. और कुलदीप यादव, इस लड़के को इंतजार करना होगा. बेचारा.’
BJP & Congress spar over court order
NEW DELHI: The Congress and the BJP traded sharp blows on Wednesday after a Delhi trial court declined…

