Sports

under 19 world cup sri lanka vs zimbabwe new zealand vs nepal today match highlights points table | Under-19 World Cup: न्यूजीलैंड-श्रीलंका का U-19 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल



Under-19 World Cup 2024, Today Match Highlights: अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज(19 जनवरी) दो मैच खेले गए. ग्रुप दी के मैच में न्यूजीलैंड ने नेपाल को 64 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड के स्नेहिथ रेड्डी ने ताबड़तोड़ शतक लगाते हुए नाबाद 147 रन की पारी खेली. इसके दम पर टीम 302 रन का बाद स्कोर खड़ा कर पाने में कामयाब रही. वहीं, ग्रुप सी के मैच में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 39 रन से हराकर टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज किया है. इस मैच में श्रीलंका के दिनुरा कलुपहाना ने 60 रन की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया को छोड़कर बाकी टीमों ने इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल लिया है. आइए पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालते हैं.
स्नेहिथ रेड्डी का गेंदबाजों पर हमलान्यूजीलैंड के स्नेहिथ रेड्डी अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में चमके. उन्होंने नेपाल के गेंदबाजों को जमकर धुनाई करते हुए 125 गेंदों में नाबाद 147 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इनके अलावा कप्तान ऑसकर जैक्सन ने 75 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड से मिले 303 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 9 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवर खेलते हुए 238 रन ही बना सकी.
श्रीलंका ने जीता पहला मैच
ग्रुप सी में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को DLS के आधार पर 39 रन से हरा दिया. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में 204 रन ऑलआउट हो गई. दिनुरा कलुपहाना ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. वहीं, रविशन नेथसरा और रुसंडा गमेज ने 31-31 रन बनाए. वहीं, शरूजन शंमुगनाथन ने 41 रन बनाए. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम टीम 21.1 ओवर में 89 रन पर सिमट गई. DLS के आधार पर जिम्बाब्वे को इस मैच में 39 रन से हार का सामना करना पड़ा.
ऐसी है पॉइंट्स टेबल
ग्रुप-ए में सभी चारों टीमों का 1-1 मैच हो चुका है, जिसमें भारत (दूसरा स्थान) और आयरलैंड (पहला स्थान) ने जीत के साथ 2-2 रन हासिल कर लिए हैं. वहीं, बांग्लादेश (तीसरा स्थान) और अमेरिका (चौथा स्थान) को हार मिली है. ग्रुप बी पर नजर डालें तो यहां भी चारों टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है. इंग्लैंड (पहला स्थान) और साउथ अफ्रीका (दूसरा स्थान) ने जीत दर्ज की है, जबकि वेस्टइंडीज (तीसरा स्थान) और स्कॉटलैंड (चौथा स्थान) को हार मिली है. ग्रुप सी में श्रीलंका (पहला स्थान) ने जिम्बाब्वे (चौथा स्थान) को हराकर अपना पहला मैच जीता है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया (दूसरा स्थान) और नामीबिया (तीसरा स्थान) ने कोई मैच नहीं खेला है. ग्रुप डी में सभी टीमों का 1-1 मैच हो चुका है. पाकिस्तान (पहला स्थान) और न्यूजीलैंड (दूसरा स्थान) ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है, जबकि नेपाल (तीसरा स्थान) और अफगानिस्तान (चौथा स्थान) को हार मिली है.



Source link

You Missed

SC rules arrested persons must be told reasons in writing, in a language they understand
Top StoriesNov 7, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि गिरफ्तार व्यक्तियों को लिखित रूप में और उनकी समझी जाने वाली भाषा में कारण बताए जाने की अनिवार्यता है।

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय में आरोपित व्यक्तियों के अधिकारों का समर्थन करते…

Amit Shah targets RJD and Congress at Bihar rallies, predicts ‘massive majority’ for NDA
Top StoriesNov 7, 2025

बिहार में रैलियों में अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा, एनडीए के लिए ‘बड़ी बहुमत’ का अनुमान लगाया

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों में मतदान हुआ, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Kayla Mueller's parents urge Trump to press Syria's new leader for remains
WorldnewsNov 7, 2025

केला म्यूलर के माता-पिता ट्रंप से आग्रह करते हैं कि वह सीरिया के नए नेता से शव प्राप्त करने के लिए दबाव डालें

नई दिल्ली, 6 नवंबर। अमेरिकी सहायता कार्यकर्ता केिला म्यूलर के माता-पिता, कार्ल और मार्शा म्यूलर ने एक भावुक…

Scroll to Top