Sports

under 19 world cup 2024 south africa vs west indies united states vs ireland match highlights| U-19 World Cup 2024: U-19 वर्ल्ड कप में जीत से साउथ अफ्रीका ने की शुरुआत, आयरलैंड ने अमेरिका को हराया



South Afria vs West Indies, U-19 World Cup: साउथ अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गए. पहले मैच में आयरलैंड ने अमेरिका पर 7 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की शुरुआत की. वहीं, मेजबान साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज की टीम को 31 रन से धूल चटाकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोला. साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप बी में हैं. आयरलैंड और अमेरिका की टीम ग्रुप ए में हैं.
105 रन पर ऑलआउट हुआ अमेरिकाअमेरिका के खिलाफ आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की टीम 40.2 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर नाबाद 22 रन खुश भलाला ने बनाए. वहीं, पार्थ पटेल ने 11 रन और अमोघ आरेपल्ली ने 11 रन बनाए. टीम के बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. जवाब में आयरलैंड ने 3 विकेट खोकर 22.5 ओवर में 109 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. रयान हंटर ने नाबाद 50 रन की पारी खेली. उनके साथ फिलिप्पुस रॉक्स ने नाबाद 23 रन बनाए. कियान हिल्टन ने 23 रन बनाकर आउट हुए. आयरलैंड के रुबेन विल्सन और ओलिवर रिली ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए. वहीं, जॉन मैकनली को 2 सफलताएं मिली, जबकि स्कॉट मैकबर्थ और कार्सन मैकलॉ को 1-1 विकेट मिला.
साउथ अफ्रीका की जीत के साथ शुरुआत
दिन के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 31 रन से हरा दिया. टॉस वेस्टइंडीज के कप्तान ने जीता और गेंदबाजी चुनी. बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 285 रन बनाए. डिवान मराइस ने अर्धशतक जड़ते हुए 38 गेंदों में 65 रन की पारी खेली. वहीं, ओपनर लुआन प्रेटोरियस ने 40 रन, डेविड टीगर 44 रन और जुआन जेम्स 47 रन बनाकर आउट हुए. वेस्टइंडीज के नाथन सीली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. नाथन एडवर्ड्स और देशवान जेम्स ने 2-2 विकेट लिए.
254 रन ही बना सका वेस्टइंडीज
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 40.1 ओवर में 254 रन पर ऑलआउट हो गई. जेवेल एंड्रू ने 96 गेंदों में 130 रन की बेहतरीन शतकीय पारी जरूर खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्हें टीम के बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. टीम के लिए दूसरा सर्वाधिक स्कोर जॉर्डन जॉनसन ने बनाया. उन्होंने 21 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे.  साउथ अफ्रीका के क्वेना मफाका ने 5 विकेट झटके. रीली नॉर्टन को 3 विकेट मिले और डेविड टीगर ने 1 बल्लेबाज को आउट किया.



Source link

You Missed

Kurmi community’s 'Rail Roka-Dahar Chheka' protest demanding ST status from September 20
Top StoriesSep 21, 2025

कुर्मी समुदाय की ‘रेल रोका-दहार छेका’ आंदोलन की मांग अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए 20 सितंबर से शुरू होगा।

भारतीय रेलवे ने स्थानीय प्रदर्शन के लिए उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की हैं। विभागीय नियंत्रण कक्षों को अलर्ट…

कैदियों को छोड़ा नहीं तो बर्बाद कर दूंगा… ट्रंप की धमकी से कांपा पिद्दी सा देश
Uttar PradeshSep 21, 2025

सहारनपुर में फिर शुरू हुआ बैलगाड़ी की सवारी, लौहे-बुलेट टायर से बनी मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार

सहारनपुर में बैलगाड़ी की परंपरा को बचाने के लिए मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार सहारनपुर नगर निगम ने भारत…

Scroll to Top