Sports

under 19 world cup 2022 australia beat pakistan by 119 run in quaterfinal no india vs pakistan | U19 World Cup: सेमीफाइनल में नहीं होगी भारत-PAK की टक्कर, ऑस्ट्रेलिया ने तोड़े अरमान



नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में क्रिकेट को पसंद किया जाता है. दोनों देशों के बीच जब भी क्रिकेट मुकाबला होता है. तब दर्शक खुशी से झूम उठते हैं, लेकिन अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब मुकाबला नहीं हो सकता है, क्योंकि पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हराकर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप सुपर लीग सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. 
ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 277 रनों का टारगेट 
पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया था. जो केलावे और वीली ने गलत साबित कर दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिये 86 रन की साझेदारी की. टीग वीली और कोरी मिलर के अर्धशतकों और कैंपबेल केलावे के 47 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सात विकेट पर 276 रन बनाए. कासिम अकरम ने केलावे को पवेलियन भेजा, लेकिन उसके बाद मिलर क्रीज पर आए, जिन्होंने 64 रन की पारी खेली. मिलर और विली ने 101 रन की साझेदारी की. अवैस अली ने वीली को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया.
पाकिस्तान टीम 157 रन पर आउट 
277 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 157 रन पर आउट हो गई. कप्तान कूपर कोनोली ने 33 और विलियम साल्जमैन ने 14 गेंद में 25 रन बनाए. पाकिस्तान ने पांचवें ओवर में 27 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए. अब्दुल फसीह (28) और इरफान खान (27) ने टीम को संकट से निकालने की कोशिश की लेकिन साल्जमैन ने तीन विकेट लेकर पाकिस्तानी मध्यक्रम की कमर तोड़ दी. 
ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंची 
ऑस्ट्रेलिया का सामना अब सेमीफाइनल में भारत या बांग्लादेश से होगा. प्लेट वर्ग में यूएई का सामना अब जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा जबकि वेस्टइंडीज हारने वाली टीम से प्लेआफ खेलेगी. इंग्लैंड और अफगानिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. वहीं प्लेट सेमीफाइनल में संयुक्त अरब अमीरात ने मेजबान वेस्टइंडीज को 82 रन से हराया जबकि युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 35 रन से मात दी. 
 



Source link

You Missed

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top