साउथ अफ्रीका के 19 साल के बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के साथ दस्तक दी है. जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पहले टेस्ट में इस युवा बल्लेबाज ने डेब्यू करते हुए शानदार शतक ठोका और गुच्छों में रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए इस युवा ने 160 गेंदों में 153 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इस पारी के साथ ही प्रीटोरियस ने 61 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिस पर साउथ अफ्रीका के एक बल्लेबाज का कब्जा था.
तोड़ा 61 साल पुराना ये रिकॉर्ड
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक बनाया. इसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में शतक ठोकने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. 19 साल और 93 दिन की उम्र में प्रीटोरियस ने अपनी पारी की 113वीं गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने ग्रीम पोलक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पोलक ने 19 साल और 317 दिन की उम्र में 1964 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक बनाया था.
टेस्ट डेब्यू पर शतक जमाने वाले 7वें अफ्रीकी बल्लेबाज
प्रीटोरियस एंड्रयू हडसन, जैक्स रूडोल्फ, अल्वीरो पीटरसन, फाफ डु प्लेसिस, स्टियन वैन जाइल और स्टीफन कुक के बाद डेब्यू पर टेस्ट शतक लगाने वाले सातवें साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज भी हैं. सीएसए 4-डे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद प्रीटोरियस को साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. उस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 प्रथम श्रेणी मैचों में 72.66 की प्रभावशाली औसत से 3 शतक लगाए, जिसमें फाइनल में 114 रन की महत्वपूर्ण पारी भी शामिल है.
टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले सबसे युवा अफ्रीकी बल्लेबाज
प्रीटोरियस साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जैक्स रुडोल्फ के नाम था, जिन्होंने 21 साल 355 दिन की उम्र में डेब्यू मैच में शतक ठोका था. टॉप-4 में अन्य दो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एंड्रू हडसन (27 साल 32 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू में शतक) और स्टिआन वन ज़िल (27 साल 89 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू में शतक) हैं.
9 साल बाद किसी ने किया ये कमाल
बता दें कि प्रीटोरियस साउथ अफ्रीका के लिए पिछले 9 साल में डेब्यू टेस्ट में शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. 2016 में स्टीफन कुक ने ये कारनामा किया था. इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए कुक ने यह शतक लगाया था. उसके बाद से 9 साल तक ऐसा नहीं हुआ. अब प्रीटोरियस ने इतिहास रचा है.
डेवाल्ड ब्रेविस ने भी रचा इतिहास
दूसरी और 21 साल के डेवाल्ड ब्रेविस ने भी डेब्यू टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने 41 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. इस दौरान वह सिर्फ 38 गेंदों में अर्धशतक तक पहुंचे और टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज फिफ्टी पूरी करने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया. टेस्ट डेब्यू पर यह बल्लेबाज तूफानी बैटिंग करता नजर आया. उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और 3 चौके उड़ाए.
Around 1.36 crore voters will be called for SIR hearings in West Bengal: CEO
KOLKATA: Around 1.36 crore voters will be called for hearings as part of the Special Intensive Revision (SIR)…

