Sports

UNBELIEVABLE 46 Runs in an over kcc t20 match harman diju 5 sixes 2 fours no ball | 6,4,6,6,6,6,6… एक ओवर में लुटाए 46 रन, इस गेंदबाज की ऐसी लगी क्लास कि जिंदगी भर रखेगा याद!



46 Runs in an Over: भारत के अलग-अलग शहरों में इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) के मुकाबले खेले जा रहे हैं. फैंस पर आईपीएल का खुमार पूरी तरह छाया हुआ है. स्टेडियम में हजारों की भीड़ मैच देखने जुट रही है. इसी बीच एक मैच में अलग ही रिकॉर्ड बन गया. ये मैच आईपीएल का तो नहीं है, लेकिन है टी20 फॉर्मेट का ही. इस दौरान एक ओवर में जमकर रन बरसे. गेंदबाज की ऐसी क्लास लगी कि ओवर में कुल 46 रन लुटा दिए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ओवर में लुटा दिए 46 रन
सोशल मीडिया पर एक टी20 मैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक ओवर में 46 रन बन गए. बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि एक ओवर के अंदर 46 रन बन गए. हालांकि, यह वीडियो कब का है और कितना सही है, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है. इस टूर्नामेंट का नाम केसीसी फ्रेंडी मोबाइल टी20 चैंपियंस ट्रॉफी-2023 बताया जा रहा है.
इस गेंदबाज ने जमकर लुटाए रन
वीडियो क्लिप में पता चल रहा है कि ओवर में 46 रन देने वाले गेंदबाज का नाम हरमन है. फैनकोड नाम के ट्विटर हैंडल से यह वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हरमन ने ओवर की शुरुआत नो बॉल से की जिस पर छक्का पड़ा. अगली गेंद बाइ रही जिस पर चार रन मिल गए. इसके बाद हरमन की गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगे. 
 
Getting 46 runs in an over is not possible right? Right? Wrong! Watch this absolute bonkers over now…#KCCT20 pic.twitter.com/PFRRivh0Ae
— FanCode (@FanCode) May 3, 2023
ऐसे बने 46 रन
जो मुकाबला नजर आ रहा है, वह टेली सीसी और एनसीएम इनवेस्टमेंट के बीच है. हरमन की शुरुआती 2 गेंदों पर 11 रन बनने के बाद अगली पांच गेंदों पर बैक टू बैक छक्के पड़ते हैं. इनमें एक और गेंद को नो बॉल करार दिया जाता है. फिर ओवर की अंतिम गेंद पर चौका पड़ता है. ऐसा करते हुए ओवर में कुल 46 रन बनते हैं. यह मैच फ्रेंडली (दोस्ताना) बताया जा रहा है लेकिन हरमन को अब तो शायद ही उनकी टीम कभी मौका दे.
ये भी पढ़ें
 




Source link

You Missed

Andhra Leaders Condole Demise Of Telangana Poet Ande Sri
Top StoriesNov 10, 2025

आंध्र के नेता तेलंगाना कवि एंडे श्री की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं।

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष यएस शर्मिला ने मंगलवार को तेलुगु…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

जर्मनी की मंदी: अमेरिकी टैरिफ के बाद जर्मनी पर मार, चमड़े का कारोबार मंदी की आहट से थमा – उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के निर्यातकों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. पहले अमेरिका के बढ़े टैरिफ ने कारोबार…

Deccan Chronicle
Top StoriesNov 10, 2025

भाजपा ने बेंगलुरु जेल वीडियो को लेकर सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग की

बेंगलुरु: कर्नाटक में भाजपा ने मंगलवार को यहां एक प्रदर्शन किया जिसमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग…

Scroll to Top