Sports

Umran Malik Bowled 154 KMPH Ball Against Chennai Super Kings Fastet Ball Of IPL 2022 | IPL 2022 की सबसे तेज गेंद फेंकने वाला गेंदबाज बना ये खिलाड़ी, बल्लेबाज के उड़ा दिए होश



Umran Malik Bowled Fastet Ball Of IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ये फैसला टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ, सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 202 रन बनाए. इस मैच में हैदराबाद के गेंदबाजी भले ही काफी महंगे साबित हुए, लेकिन टीम के सबसे घातक गेंदबाज ने सीजन की सबसे तेज गेंद फेंककर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
IPL 2022 की सबसे तेज गेंद
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सबसे तेज गेंदबाज साबित हो रहे हैं. उनके पास लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी करने की कला है. इस मैच में उन्होंने सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इस गेंद की रफ्तार रफ्तार 154 किलोमीटर प्रति घंटे थी. सीएसके की पारी के 10वें ओवर में उमरान ने ये कारनामा किया. इस गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि बल्लेबाजी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ बिल्कुल चकमा खा गए और गेंद टॉप एज लेकर विकेटकीपर के ऊपर से चली गई. 
उमरान मलिक की ये गेंद देखने के लिए यहां क्लिक करें.
उमरान ने फर्ग्युसन को पछाड़ा
इस सीजन में 2 गेंदबाजों के बीच एक अलग ही जंग देखने का मिल रही है. ये दोनों घातक गेंदबाज इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने के लिए लड़ते दिखाई दे रहे हैं. उमरान मलिक (Umran Malik) और लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) इस सीजन में लगातार सबसे तेज गेंदबाज साबित हो रहे हैं. इस मैच से पहले सीजन की सबसे तेज गेंद लॉकी फर्ग्युसन के नाम थी, उन्होंने चेन्नई के खिलाफ ही 153.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, लेकिन उमरान मलिक ने अब लॉकी फर्ग्युसन को पछाड़ दिया है. 
IPL 2022 में उमरान मलिक
उमरान मलिक (Umran Malik) पहली बार आईपीएल 2021 में खेले थे, उस समय सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इस तेज गेंदबाज को कुछ मैचों में मौका दिया था. इस सीजन में वे लगातार टीम की प्लेइंग XI में शामिल हो रहे हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने अब तक 8 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. आईपीएल 2021 में उमरान की तेज गेंदों ने सबका ध्यान खींचा था. उन्होंने पिछले सीजन में भी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बनाया था. उमरान मलिक को 4 करोड़ में रिटेन किया गया है, लेकिन इस मैच में वे काफी महंगे रहे. उनके 4 ओवर में 48 रन बने और उन्हें एक भी सफलत नहीं मिली.



Source link

You Missed

Rana Daggubati’s Spirit Media makes Hindi debut with Manoj Bajpayee starrer; unveils five-film slate
EntertainmentNov 5, 2025

रणवीर सिंह की प्रोडक्शन कंपनी ज़ी स्टूडियो के साथ सहयोग करेगी राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया; मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म के साथ हिंदी में डेब्यू करेगी

कान्हा जैसी फिल्मों के साथ-साथ हमारे द्वारा समर्थन दिए जा रहे अन्य फिल्मों के निर्माण में भी हमें…

Punjab MP Amarinder Warring booked over casteist remarks against late leader Buta Singh
Top StoriesNov 5, 2025

पंजाब सांसद अमरिंदर वारिंग के खिलाफ बीते नेता बुटा सिंह के खिलाफ जातिवादी टिप्पणियों के मामले में केस दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा विरिंग के खिलाफ ‘जातिवादी टिप्पणियों’ के…

Scroll to Top