Indian Bowlers: भारतीय तेज गेंदबाजी पिछले कुछ सालों में बहुत ही मजबूत हुई है. भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. इन गेंदबाजों के दम पर ही टीम इंडिया ने विदेशों में जीत के झंडे गाड़े हैं. आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में 2 स्टार गेंदबाज शामिल हैं, जो चंद गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं.
कातिलाना गेंदबाजी में माहिर है ये प्लेयर
IPL 2022 में अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया. अर्शदीप सिंह डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करने के लिए फेमस हैं. डेथ ओवर्स में वह काफी किफायती भी साबित होते हैं. उनके पास वह कला है कि वो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकें. पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 10 विकेट हासिल किए. जब भी कप्तान को विकेट की आवश्यकता होती है. वह अर्शदीप सिंह का नंबर घुमा देते हैं. आयरलैंड दौरे पर वह टीम इंडिया की अहम कड़ी साबित हो सकते हैं.
आईपीएल में फेंकी सबसे तेज
उमरान मलिक आईपीएल 2022 की सबसे बड़ी खोज रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए, जिसमें गुजरात टाइटंस के खिलाफ लिए 5 विकेट भी शामिल हैं. उनके खतरनाक खेल की वजह से उन्हें इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड मिला. उमरान आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले बॉलर हैं. उमरान की लाइन लेंथ बहुत ही सटीक है, जो विरोधी टीम के लिए काल साबित हो सकते हैं. स्पीड उनकी सबसे बड़ी ताकत है.
मिल सकता है डेब्यू का मौका
उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. उमरान और अर्शदीप सिंह को आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. कोच राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर टीम तैयार कर रहे हैं. उमरान-अर्शदीप चंद मैचों में का रुख बदल देते हैं.
आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

Won’t order listing of case on same day unless someone to be hanged: Justice Surya Kant
NEW DELHI: Supreme Court judge Surya Kant on Wednesday said he won’t order urgent listing of a case…