उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक छोटी सी बच्ची साक्षी अग्रवाल परी ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा से देशभर में अपनी पहचान बनाई है. यह बच्ची न केवल अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने में सफल रही है, बल्कि उसने अपनी प्रतिभा के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी दिल जीत लिया है.
महराजगंज जिला एक ग्रामीण परिवेश वाला जिला है, जहां की ज्यादातर आबादी गांव में रहती है. लेकिन इस जिले के युवाओं और बच्चों में अलग तरह की प्रतिभा देखने को मिलती है, जो सबको हैरान करती है. सिसवा बाजार की रहने वाली साक्षी अग्रवाल परी ने नेशनल लेवल पर अपने जिले को रिप्रेजेंट कर चुकी है.
साक्षी अग्रवाल परी की प्रतिभा को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. वह क्लासिकल डांस, ताइक्वांडो, कंप्यूटर ऑपरेटिंग और संस्कृत के मंत्रों का उच्चारण करने में मल्टी टैलेंटेड है. जहां बड़े-बड़े लोगों को संस्कृत के मंत्रों को उचित करने में कठिनाई होती है, वही ये बच्ची बहुत ही आसानी से कई मंत्रों को उच्चारित करती है.
साक्षी अग्रवाल परी ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उनके परिवार और खासकर उनकी माताजी और दादाजी बहुत सपोर्ट करते हैं. उन्होंने बताया कि बहुत ही कम समय में परी ने इन सब स्किल की प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी थी. मात्र दो साल की उम्र में स्थानीय आयोजन सिसवा महोत्सव में उन्होंने प्रतिभा का प्रदर्शन किया और लोगों को वह खूब पसंद आया.
परी ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ इन स्किल्स की तैयारी भी करती हैं और इसके लिए उनका टाइम टेबल भी बना हुआ है, जिसकी वजह से उनका पढ़ाई और एक्स्ट्रा स्किल दोनों ही डेवलप होता है. साक्षी अग्रवाल को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भी मिल चुका है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं.
महराजगंज जिले की इस बच्ची की सच्ची लगन और मेहनत ने उसे देश के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार तक पहुंचा दिया. परी अग्रवाल की यह कहानी बहुत से बच्चों और युवाओं के लिए एक प्रेरणा है. परी अपनी पढ़ाई और नृत्य, दोनों को संतुलित करते हुए आगे भी और बेहतर करने की तैयारी में जुटी हैं. परी अग्रवाल ने बताया कि आगे चलकर वह सेना में शामिल होना चाहती हैं और देश की सेवा करना चाहती है.

