‘उम्र कोई फैक्टर नहीं…’ विराट-रोहित के संन्यास पर योगराज सिंह की दो टूक, फिटनेस को लेकर कोहली के मुरीद

admin

'उम्र कोई फैक्टर नहीं...' विराट-रोहित के संन्यास पर योगराज सिंह की दो टूक, फिटनेस को लेकर कोहली के मुरीद



Virat Kohli Captaincy Record: मॉडर्न क्रिकेट के ‘किंग’ विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उनका रिटायरमेंट लगातार सवालों के घेरे में क्योंकि उन्होंने इसे हाई नोट पर नहीं खत्म किया. कोहली करियर में टीम इंडिया की रीढ़ के साथ एक बेहतरीन कप्तान रहे. कई दिग्गजों ने उनके संन्यास को जल्दबाजी बताया तो कुछ ने उनसे टेस्ट करियर को हाई नोट पर खत्म करने की नसीहत दी थी. अब पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज ने भी कोहली के संन्यास के बारे में बात की है. उन्होंने उम्र को संन्यास की वजह नहीं बताया. 
क्या बोले योगराज सिंह?
योगराज सिंह ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, ‘अगर खिलाड़ी अपने-आप को फिट रखें तो 50 साल तक खेल सकते हैं. उम्र कोई फैक्टर नहीं है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास ने मुझे हैरान किया है. वे दोनों महान खिलाड़ी थे, ऐसे खिलाड़ी सदियों में बनते हैं. लेकिन, दोनों का यह निजी निर्णय है, इसलिए मैं इस पर कोई कमेंट नहीं कर सकता हूं. मगर निजी तौर पर मेरा मानना है कि रोहित और विराट के पास बहुत क्रिकेट बाकी है.’
कोहली-रोहित ने की जल्दबाजी
योगराज सिंह ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दोनों ने शायद संन्यास लेने में थोड़ी जल्दी कर दी. कम से कम उन्हें एक साल और खेलना चाहिए था. शुभमन गिल, जो नए कप्तान बनने वाले हैं उन्हें थोड़ा समझाना चाहिए था, अनुभव देना चाहिए था. जैसे एक बाप अपने बेटे को अपनी विरासत सौंपता है, ठीक उसी तरह उन्हें टीम को थोड़ा आगे ले जाना चाहिए था. मैं बतौर खिलाड़ी खुद के संन्यास के समय भी यहीं सोचूंगा. हालांकि, हमारे युवा खिलाड़ी अच्छे हैं, इसलिए रोहित और विराट ने जो फैसला लिया है वह ठीक ही है.’
ये भी पढे़ं… विराट का अधूरा सपना: दिल में दफन हो गया सालों पुराना ये अरमान, सहवाग भी हो गए नाराज
मैं उन्हें रुकने को कहता- योगराज सिंह
उन्होंने आगे कहा, ‘जिस तरह मेरे लिए युवराज सिंह हैं, ठीक उसी तरह टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी हैं. एक पिता के रूप में मैं उन्हें रुकने को कहता. अभी टीम को तुम्हारी जरूरत है. फिटनेस पर काम करते हुए लंबे समय के लिए खेला जा सकता है. विराट की फिटनेस ऐसी है कि उसे अगर कोई फॉलो करे तो महान खिलाड़ी बन सकता है. ऐसे महान खिलाड़ियों को 40 साल तक 42 साल तक खेलना चाहिए.’



Source link