Uttar Pradesh

उम्र बढ़ाकर बनवा दिए 350 फर्जी वोटर.. पंचायत चुनाव से पहले संभल में बड़ा खुलासा, 48 लोगों पर FIR

Last Updated:December 26, 2025, 06:56 ISTSambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में SIR के दौरान ग्राम प्रधान ने सांठगांठ कर 350 फर्जी वोट बनवा दिए. आधार में उम्र बढाकर यह हेराफेरी की गई. मामला सामने आने के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए और फिर 48 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ख़बरें फटाफटसंभल में बना दिए 350 फर्जी वोटर संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पंचायत चुनावों से ठीक पहले मतदाता सूची में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है. असमोली थाना क्षेत्र के बिलालपत गांव में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वोटर आईडी बनवाने का आरोप लगाते हुए 48 लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया है.आरोप है कि आधार में छेड़छाड़ कर के 12 साल के बच्चों की उम्र बढ़वाकर उनका वोटर कार्ड बनवा दिया गया.

जानकारी के अनुसार, यह मामला तब प्रकाश में आया जब जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने गांव में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों मोहम्मद कमर और मोहम्मद फारूक ने शिकायत की कि फर्जी दस्तावेजों से कई नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं.डीएम के निर्देश पर गठित जांच समिति ने पुष्टि की कि 48 व्यक्तियों ने आधार कार्ड में अवैध संशोधन और अन्य जाली दस्तावेजों के जरिए मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने की कोशिश की. इनमें बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को गुमराह करने का भी आरोप लगा है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके आधार पर गांव के लेखपाल गुन्नू बाबू ने असमोली थाने में तहरीर दी.

48 के खिलाफ FIR
पुलिस ने 48 आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), 336(2), 338, 340(2) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 31 के तहत FIR दर्ज की है. अधिकारी मान रहे हैं कि आधार संशोधन के जरिए उम्र या अन्य विवरणों में बदलाव कर फर्जी वोटर बनाने की कोशिश की गई. जांच में आगे और लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.

प्रशासन ने की ये अपील
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि संभल जिले में मतदाता सूची की पूरी जांच जारी रहेगी ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता बनी रहे. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वोटर आईडी बनवाना गंभीर अपराध माना जा रहा है, जिस पर किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस और जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की धोखाधड़ी में शामिल न हों और शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग करें. मामले की जांच जारी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की उम्मीद है.About the AuthorAmit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताअमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ेंLocation :Sambhal,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :December 26, 2025, 06:56 ISThomeuttar-pradeshउम्र बढ़ाकर बनवा दिए 350 फर्जी वोटर.. पंचायत चुनाव से पहले संभल में बड़ा खुलासा

Source link

You Missed

lahaniya dari

Scroll to Top