India vs England Kumar Dharmasena: भारत-इंग्लैंड के बीच ओवल में पांचवें टेस्ट के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया. यह किसी खिलाड़ी या कोच से नहीं बल्कि अंपायर से जुड़ा हुआ हुआ. श्रीलंका के अनुभवी अंपायर कुमार धर्मसेना ने कुछ ऐसा कर दिया जिस पर किसी को भरोसा नहीं हुआ. अपनी गलती के कारण वह विवादों में फंस गए और उनके ऊपर ‘बेईमानी’ करने के आरोप लग रहे हैं. सोशल मीडिया धर्मसेना की काफी आलोचना हो रही है.
जोश टंग की गेंद पर गिरे सुदर्शन
धर्मसेना के एक इशारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में वह एक संभावित अंदरूनी किनारे का संकेत देते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना तब हुई जब जोश टोंग ने साई सुदर्शन के खिलाफ एक यॉर्कर फेंकने की कोशिश की. यह यॉर्कर बन पाई और एक लो फुल-टॉस में बदल गई. यह इतनी ही घातक थी कि सुदर्शन पिच पर गिर गए. इसके बाद जो हुआ उस पर किसी को भरोसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: खतरे में गौतम गंभीर की नौकरी…टेस्ट सीरीज हारते ही हो जाएगी छुट्टी? दिग्गज क्रिकेटर के बयान से मची सनसनी
अंपायर का इशारा और विवाद
जोश टंग की गेंद पर इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन रिव्यू न लेने का फैसला किया. टीवी रिप्ले ने साफ पता चला कि गेंद पैड पर लगने से पहले बल्ले से लग चुकी थी. हालांकि, इससे भी ज्यादा दिलचस्प धर्मसेना का इशारा था, जिसने सोशल मीडिया पर विवाद को जन्म दिया. वीडियो में धर्मसेना को एक किनारे का संकेत देने के लिए एक संभावित इशारा करते हुए देखा जा रहा है, जिसकी नियमों के अनुसार अनुमति नहीं है. यूजर्स उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं.
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 31, 2025
ये भी पढ़ें: अंशुल कंबोज को बाहर निकालने पर फूटा महान कप्तान का गुस्सा, गौतम गंभीर-शुभमन गिल पर निकाली भड़ास
चार बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया
इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम चार बदलावों के साथ मैच में उतरी. कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के दौरान बताया कि ऋषभ पंत चोट के कारण मैच में नहीं खेल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण बाहर रखा गया है. शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज का सेलेक्शन नहीं हुआ. इन चारों की जगह टीम में ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और करुण नायर की वापसी हुई.