Umpire Injured, FIH World Cup 2023: क्रिकेट मैदान पर कई बार अंपायर भी चोटिल हो जाते हैं. इसका कारण थोड़ा सा ध्यान भटकना या बल्लेबाज का शॉट अचानक से उधर आना होता है, जहां अंपायर खड़े होते हैं. कई बार तो चोट गंभीर भी होती है. अब तो इससे बचने के लिए प्लास्टिक मास्क भी बन गए हैं. इस बीच एक अंपायर हॉकी वर्ल्ड कप के मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए. गेंद सीधे उनके चेहरे पर लगी और उन्हें तुरंत मैदान के बाहर ले जाना पड़ा.
मैच के दौरान ड्रैग फ्लिक पर लगी गेंद
नीदरलैंड और दक्षिण कोरिया के बीच बुधवार को भुवनेश्वर में एफआईएच पुरुष वर्ल्ड कप मैच के दौरान जर्मनी के अंपायर बेन गोएंटगेन के चेहरे पर गेंद लग गई. पेनल्टी कॉर्नर के दौरान गोएंटगेन को ये चोट लगी और उपचार के लिए उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया. यह घटना मैच के 28वें मिनट में हुई.
ऐसी लगी चोट
दक्षिण कोरिया के जैंग जोंगह्युन की तेजतर्रार ड्रैग फ्लिक नीदरलैंड के खिलाड़ी की स्टिक से टकराकर हवा में उठी और गोएंटगेन के चेहरे पर जाकर लगी. वह गोल पोस्ट से कुछ मीटर की दूरी पर खड़े थे. गोएंटगेन इसके बाद दर्द के कारण नीचे गिर गए जबकि उनके साथी अंपायर न्यूजीलैंड के रेथ ग्रीनफील्ड और टूर्नामेंट के आयोजकों का मेडिकल स्टाफ उनकी मदद के लिए पहुंचे.
रिजर्व अंपायर ने ली जगह
कुछ देर के लिए मैच को रोकना भी पड़ा. जब चोटिल अंपायर को मैदान से बाहर ले जाया जा रहा था, वह अपना एक हाथ चेहरे पर रखे हुए थे. मेडिकल स्टाफ उन्हें मैदान से बाहर ले गया. बाद में गोएंटगेन की जगह भारत के रघु प्रसाद ने ली जो मैच के रिजर्व अंपायर थे. (Input: PTI)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
अयोध्या के इस पार्क में लगाई गई कोरियन रानी की प्रतिमा, यहां से बहुत पुराना रिश्ता, जानें पूरा प्लान
Last Updated:December 23, 2025, 23:58 ISTQueen Ho Memorial Park Ayodhya : अयोध्या और दक्षिण कोरिया के ऐतिहासिक रिश्तों…

