Umesh Yadav pulled his calf muscle: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 53वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. केकेआर लखनऊ के खिलाफ टीम की प्लेइंग XI में एक बड़े बदलाव के साथ उतरी है. टीम का सबसे घातक गेंदबाज चोटिल हो गया है, जिसके चलते कोलकाता (KKR) इस घातक गेंदबाज के बिना मैदान पर उतरी है.
KKR को लगा सबसे बड़ा झटका
आईपीएल सीजन 15 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए सबसे सफल गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) रहे हैं, लेकिन उमेश यादव लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम का हिस्सा नहीं हैं. उमेश यादव (Umesh Yadav) चोट के चलते इस मैच से बाहर हैं. उमेश यादव (Umesh Yadav) की मांसपेशियों में खिचांव है, उनकी जगह टीम की प्लेइंग XI में हर्षित राणा को मौका दिया है.
आईपीएल 2022 में उमेश यादव
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) इस सीजन में अपने खेल से सभी को काफी प्रभावित कर रहे हैं. करीब 4 साल बाद वापस केकेआर में लौटे उमेश (Umesh Yadav) अपनी घातक गेंदबाजी से इस सीजन में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं. इस सीजन में उमेश यादव (Umesh Yadav) ने 10 मैचों में 7.15 की इकोनॉमी से 15 विकेट हासिल किए हैं. वे इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर बने हुए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग XI
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, मोहसिन खान, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI
एरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, सुनील नरेन, टिम साउथी, हर्षित राणा, शिवम मावी.

Bikaner student alleges being forced into Russian army, sent to frontline; family urges govt intervention
JAIPUR: A medical student from Bikaner has alleged that he was forced to fight in the ongoing Russia-Ukraine…