Indian Fast Bowler Injury: भारत के कई स्टार क्रिकेटर्स इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. इनमें उमेश यादव भी शामिल हैं. भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव समय पर अपनी चोट से उबर नहीं पाए, जिससे उन्हें बाकी काउंटी सीजन से बाहर होना पड़ा है. इस बारे में उनके क्लब मिडलसेक्स ने शुक्रवार को पुष्टि की. उमेश यादव इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें चोट का सामना करना पड़ा.
Umesh Yadav हुए बाहर
रैडलेट में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ रॉयल लंदन कप में मिडलसेक्स के सीजन के आखिरी घरेलू मैच में खेलते समय 34 साल के पेसर उमेश यादव को चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. बाद में उन्हें क्लब के ससेक्स के खिलाफ अंतिम ग्रुप ए मैच से बाहर कर दिया गया था. मिडलसेक्स को उमेश की वापसी की उम्मीद थी लेकिन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अभी तक पूरी तरह से चोट से उबर नहीं पाए हैं.
मिडिलसेक्स ने दिया ये बयान
काउंटी क्लब ने एक बयान में कहा, ‘मिडिलसेक्स क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खेद है कि हमें अवगत कराया गया है कि उमेश यादव क्लब के साथ सीजन खत्म करने के लिए लंदन नहीं लौटेंगे और उन्हें मिडलसेक्स के काउंटी चैम्पियनशिप के बाकी मैचों से चोट के कारण बाहर होना पड़ेगा.’ उमेश यादव भारतीय टीम में वापस लौट चुके हैं.
BCCI की टीम कर रही निगरानी
चोट को देखते हुए उमेश यादव ने बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम के साथ एक आकलन के लिए भारत की यात्रा की, जहां उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय चिकित्सा टीम की निगरानी में बैक-टू-बॉलिंग कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए चोट का इलाज और पुनर्वास शुरू किया. अगले हफ्ते लीसेस्टर की यात्रा से पहले इस अनुभवी तेज गेंदबाज को 17 सितंबर को लंदन लौटना था। हालांकि, उनकी चोट अभी भी चिंता का कारण है और इसलिए क्लब में वापसी नहीं होगी.
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
घातक गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) भारत की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए 52 टेस्ट मैचों में 158 विकेट, 75 वनडे मैचों में 106 विकेट और 7 टी20 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…