India vs Australia T20 Series: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गए. सेलेक्टर्स ने उनकी जगह टीम इंडिया में 34 साल के उमेश यादव को जगह दी है. जबकि एक स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह पाने का बड़ा दावेदार था. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
Umesh Yadav को मिला मौका
मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव (Umesh Yadav) को मौका मिला है, जबकि सेलेक्टर्स ने स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) को नजरअंदाज किया है. नटराजन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं और वह पारी की शुरुआत में बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी करते हैं और काफी किफायती साबित होते हैं. फिर भी इतने खतरनाक खिलाड़ी को सेलेक्टर्स एक मौका देने के लिए राजी नहीं हो रहे हैं.
IPL 2022 में बरपाया था कहर
टी नटराजन (T. Natarajan) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कमाल का खेल दिखाया. वह हैदराबाद के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. उन्होंने आईपीएल 2022 के 11 मैचों में 18 विकेट हासिल किए. उनकी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाज खौफ खाते हैं. अगर टी नटराजन को टीम इंडिया में मौका मिलता तो वह जसप्रीत बुमराह के नए बॉलिंग पार्टनर बन सकते थे.
ऑस्ट्रेलिया में किया था कमाल
टी नटराजन (T. Natarajan) ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कमाल का खेल दिखाया था. उन्होंने अपनी गेंदों के दम पर सभी का दिल जीत लिया था. नटराजन के पास वह कला है कि वो किसी भी बल्लेबाज का विकेट चटका सकें. नटराजन गेंदों को बहुत ही अच्छे तरीके से स्विंग कराते हैं. सेलेक्टर्स ने टी नटराजन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी है.
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
टी नटराजन ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. नटराजन ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच, 4 टी20 मैच और 2 वनडे मैच खेले हैं. टी. नटराजन ने टेस्ट में 3 विकेट, टी20 में 7 विकेट और वनडे में 3 विकेट झटके हैं. पिछले एक साल से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जबकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बहुत ही शानदार खेल दिखाया था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…