हाइलाइट्ससूत्रों के हवाले से बड़ी खबर पता चली है कि अशरफ का साला सद्दाम दुबई से स्वदेश लौट आया हैसद्दाम उमेश पाल शूटआउट केस के बाद ही दुबई फरार हो गया था, और उसपर एक लाख का इनाम भी है प्रयागराज. उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट को चार महीने पूरे हो गए हैं, लेकिन इस मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. उमेश पाल शूटआउट को लेकर जहां चार अभियुक्त पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं वही अतीक अहमद और अशरफ की भी पुलिस कस्टडी में 15 अप्रैल को हत्या हो चुकी है. लेकिन अभी भी उमेश पाल शूटआउट केस से जुड़े कई आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में जांच एजेंसियां जुटी हुई हैं. इस बीच पुलिस को सूचना मिली है कि अशरफ का फरार साला दुबई से वापस लौट आया है. उस पर पुलिस ने एक लाख का इनाम भी घोषित किया है.

उमेश पाल शूटआउट केस की विवेचना कर रही यूपी पुलिस और आरोपियों की तलाश में जुटी जांच एजेंसियों को सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर पता चली है कि अशरफ का साला सद्दाम दुबई से स्वदेश लौट आया है. सद्दाम उमेश पाल शूटआउट केस के बाद ही दुबई फरार हो गया था. वहीं अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की लोकेशन दिल्ली में मिली है. पुलिस सूत्रों का दावा है कि दिल्ली के एक मॉल में जैनब फातिमा के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यूपी पुलिस एसटीएफ के साथ दोनों की तलाश में दिल्ली पहुंच गई है. पुलिस मॉल के सीसीटीवी को खंगाल रही है. पुलिस को आशंका है कि दिल्ली में सद्दाम सबसे पहले अपनी बहन जैन फातिमा से मिलेगा. पुलिस को यह भी आशंका है कि कहीं जैनब भी भाई के साथ दुबई न फरार हो जाए. इसलिए यूपी पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क साधा है. वहीं पुलिस ने इस इनपुट के बाद अशरफ की ससुराल हटवा गांव में घेराबंदी बढ़ा दी है.

गौरतलब है कि अशरफ के बरेली जेल में बंद रहने के दौरान साला सद्दाम ही अशरफ से लोगों को मिलाता था. उसने बरेली जेल के पास ही किराए का घर भी ले लिया था. सद्दाम बरेली में रहकर अशरफ का कारोबार संभालता था. उमेश पाल शूटआउट से पहले शूटर बरेली जेल में अशरफ से मिलने गए थे. आरोप है कि शूटर्स की मुलाकात सद्दाम ने ही कराई थी. 12 फरवरी को बरेली जेल में शूटर गुड्डू मुस्लिम, विजय चौधरी उरफ उस्मान, असद, मोहम्मद गुलाम व अन्य की मुलाकात का सीसीटीवी भी सामने आया था,हालांकि उमेश पाल शूटआउट के बाद सद्दाम दुबई भाग गया था. दुबई से सद्दाम की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी. पुलिस की टीम ने अशरफ की ससुराल हटवा में घेराबंदी कर करीबियों से पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस को यह इनपुट मिला कि जैनब दिल्ली पहुंच गई है.

वहीं बरेली पुलिस ने सद्दाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बरेली पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया है. हालांकि दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने पहले जानबूझकर जैनब फातिमा को गिरफ्तार नहीं किया था. पुलिस को जैनब फातिमा के अपने मायके हटवा में रहने की जानकारी पहले से थी. पुलिस यह पता करना चाह रही थी कि जैनब किन लोगों के संपर्क में है. पुलिस जैनब के जरिए अन्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी. माना जा रहा है इसी वजह से पुलिस ने अब तक जैनब को गिरफ्तार नहीं किया था. लेकिन अगर जैनब भी दुबई फरार हो गई तो पुलिस का दांव उल्टा भी पड़ सकता है.
.Tags: Allahabad news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 23, 2023, 11:44 IST



Source link