Uttar Pradesh

उमेश पाल शूटआउट: 32 सेकंड का नया CCTV फुटेज आया सामने, अतीक के बेटे असद से जूझता दिखा घायल उमेश



हाइलाइट्सउमेश पाल शूटआउट केस का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है 32 सेकेंड का यह वीडियो उमेश पाल के घर की गली का हैप्रयागराज. उमेश पाल शूटआउट कांड का आज 21 वां दिन है. शूटआउट कांड के सीसीटीवी फुटेज से जहां पुलिस ने शूटर्स की पहचान कर ली है और फरार आरोपियों पर पांच पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है. वहीं उमेश पाल हत्याकांड में हर दिन नया खुलासा हो रहा है. उमेश पाल शूटआउट केस का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, यह सीसीटीवी फुटेज ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम देने का सबसे आखिरी फुटेज बताया जा रहा है. 32 सेकेंड का यह वीडियो उमेश पाल के घर की गली का है. इस सीसीटीवी फुटेज में गोली लगने से घायल उमेश पाल माफिया अतीक अहमद के बेटे असद से जूझते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि उमेश पाल गोली लगने के बाद जान बचाने के लिए अपने घर की तरफ भाग रहे हैं. गली के मुहाने पर ही एक शूटर उन्हें पकड़कर सिर में गोली मारना चाहता है. उमेश पाल गोली लगे होने के बावजूद शूटर से जूझते नजर आ रहे हैं. दावा यह किया जा रहा है कि यह शूटर माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद है. शूटर उमेश पाल को सिर पर गोली मारने में कामयाब नहीं हुआ तो शरीर के दूसरे हिस्सों में कई गोलियां दागता है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

फुटेज में नजर आ रहा है कि उमेश पाल और शूटर के बीच हाथापाई होती है. इस बीच गोलियों की आवाज सुनकर उमेश पाल के पुराने घर से एक लड़की बाहर निकलकर उन्हें बचाने के लिए पहुंचती है. लेकिन शूटरों को देखते ही वह डरकर वापस भागती है. इस सीसीटीवी में वारदात में मारे गए गनर राघवेंद्र का भी वीडियो है. गोली लगने से घायल राघवेंद्र भी उमेश पाल के पीछे गली में भागते हैं. तभी गुड्डू मुस्लिम गनर राघवेंद्र पर बम फेंक देता है. बम इतना शक्तिशाली होता है कि चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आने लगता है. इसी बम से गनर राघवेंद्र बुरी तरह घायल हो जाता है और बाद में उनकी मौत हो जाती है. इस सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि उमेश पाल और गनर राघवेंद्र दोनों ने ही गोली लगने के बाद भी बदमाशों से मुकाबला करने और अपनी जान बचाने की कोशिश की थी. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रही बच्ची उमेश पाल के परिवार की बताई जा रही है, लेकिन इस घटना के बाद वह दहशत में है. जिसकी वजह से वह मीडिया के कैमरे के सामने नहीं आना चाह रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Prayagraj News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 13:19 IST



Source link

You Missed

Tigers Move Closer to Mysuru as Prey Abundance Lures Them Out of Forests
Top StoriesNov 3, 2025

बाघ मैसूर के करीब आ रहे हैं क्योंकि शिकार की अधिकता वनों से उन्हें बाहर निकाल रही है

बेंगलुरु: बैंडीपुर राष्ट्रीय उद्यान से बढ़ते हुए बाघ बढ़ते हुए पड़ोसी किसानों के खेतों और गांवों में जा…

'I won't call it accident, it's murder', says Assam CM on Zubeen Garg’s death; 'share evidence', says Gogoi
Top StoriesNov 3, 2025

असम के सीएम ने कहा, ‘मैं इसे दुर्घटना नहीं, हत्या कहूंगा’; जोगई ने कहा, ‘साक्ष्य साझा करें’

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि संगीतकार जुबीन गार्ग की मौत दुर्घटनाग्रस्त…

Scroll to Top