Uttar Pradesh

Umesh Pal Murder Case STF arrest LLB student sadaqat khan from Allahabad University muslim hostel



प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में एक बड़ा खुलासा हुआ है. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ की टीम ने आरोपी सदाकत खान को हत्या की पूरी साजिश रचने के आरोप में अरेस्ट किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी सदाकत ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में ही उमेश पाल की हत्या की पूरी साजिश रची थी. गिरफ्तार आरोपी 27 साल का सदाकत खान एलएलबी का छात्र बताया जा रहा है. पुलिस को शक है कि आरोपी अवैध रूप से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में रह रहा था.

मालूम हो कि इससे पहले पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को हिरासत में लिया था. अब आरोपी के  कमरे से कई  आपत्तिजनक चीजें मिलीं हैं. इतना ही नहीं पुलिस को मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में साजिश रचने और साजिशकर्ताओं के बारे में भी अहम सुराग मिले हैं.

एसटीएफ के कब्जे से भागने की कोशिश कर रहा था आरोपी

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

वहीं एसटीएफ की टीम जब आरोपी सदाकत खान के हॉस्टल के कमरे को सर्च कर रही थी तो उसने भागने की कोशिश की. आरोपी गाड़ी लेकर भागा, लेकिन डिवाइडर से टकरा गया. हादसे में उसे चोट आई है. फिलहाल उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सदाकत खान मूल रूप से गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव का रहने वाला है. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक अब तक की कार्रवाई में एक आरोपी सदाकत खान ही गिरफ्तार हुआ है.

ये भी पढ़ें: उमेश पाल हत्याकांड: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर में मारा गया अतिक अहमद गैंग का शूटर अरबाज 

हालांकि एफआईआर में सदाकत खान नामजद नहीं है. अब सदाकत खान के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पुलिस पता लगा रही है. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक एफआईआर में नामजद आरोपियों के ऊपर इनाम घोषित किया गया है. उनका कहना है कि 10 टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं.

प्रयागराज में हुई थी मुठभेड़

पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का कहना है कि एसओजी प्रयागराज टीम में सोमवार को नेहरू पार्क में एक आरोपी अरबाज को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. अरबाज पर 50 हजार का इनाम घोषित था. उन्होंने बताया कि 24 साल का अरबाज पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर का रहने वाला था.  आरोप है कि उमेश पाल पर हुए जानलेवा हमले के दौरान वो गाड़ी चला रहा था. अरबाज के पिता आफाक अतीक अहमद के ड्राइवर हुआ करते थे. अरबाज भी अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद से जुड़ा हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Murder, Prayagraj, Up crime newsFIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 20:00 IST



Source link

You Missed

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top