Uttar Pradesh

Umesh Pal Murder Case: हत्या के बाद से गमजदा हैं उमेश पाल के तीन डॉगी… 3 दिन से छोड़ रखा है खाना-पीना



Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल को कुत्तों और पशु-पक्षियों से भी बेहद लगाव था. उन्होंने अपने घर में डाबरमैन नस्ल के तीन कुत्ते भी पाल रखे हैं. जिसकी देखभाल भी उमेश पाल खुद किया करते थे. हर रोज कोर्ट से आने के बाद कुत्तों के साथ समय बिताते थे. उनकी मौत के बाद आम इंसानों की तरह ही कुत्ते भी गम में हैं. कुत्ते कई बार रोते हैं, तो कई बार उछल कूद शुरू कर देते हैं. लेकिन परिजनों के मुताबिक उमेश पाल की हत्या के बाद कुत्तों ने भी पिछले 3 दिनों से कुछ नहीं खाया है और वह भी उदास बैठे हैं.



Source link

You Missed

Scroll to Top