प्रयागराज. उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट केस में फरार आरोपियों के खिलाफ प्रयागराज पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. प्रयागराज पुलिस फरार आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. उमेश पाल शूटआउट केस में फरार छह आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रयागराज की एससी-एसटी कोर्ट सेधारा 83 सीआरपीसी का नोटिस जारी कराया था, जिसके तहत पुलिस ने उमेश पाल शूटआउट केस में फरार माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के मेरठ स्थित घर पर शनिवार को कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया है.

प्रयागराज से मेरठ पहुंची पुलिस ने स्थानीय मेरठ पुलिस की मदद से पहले मकान के समान को खाली कराया और उसके बाद मकान को कुर्क करने की कार्रवाई की. प्रयागराज पुलिस ने डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई और कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया. गौरतलब है कि 24 फरवरी को हुए उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट केस के बाद शूटर बमबाज गुड्डू मुस्लिम 5 मार्च को मेरठ स्थित माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के घर पर गया था, जहां वह कुछ घंटे ठहरने के बाद आर्थिक मदद लेकर फरार हो गया था.

बमबाज गुड्डू मुस्लिम के आयशा नूरी के घर जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई थी. इसके अगले दिन ही 6 मार्च को आयशा नूरी प्रयागराज पहुंच गई थी. आयशा नूरी ने अपने छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अपनी बेटी उनजिला नूरी के साथ प्रयागराज प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था जिसमें अशरफ और अतीक के साथ ही एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक के बेटे असद को भी बेगुनाह बताया था. हालांकि इसके बाद आयशा नूरी बेटी उनजिला को लेकर कहीं चली गई, जिसके बाद उनकी कार लावारिस हालत में संदीपन घाट थाना क्षेत्र में पाई गई थी.

इसे संदीपन घाट थाना पुलिस ने लावारिस में दाखिल कर दिया था. जब इस मामले का खुलासा हुआ कि लावारिस कार माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की थी तब पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया और उनके खिलाफ जांच बैठा दी गई थी. उमेश पाल शूटआउट केस में पुलिस ने विवेचना के दौरान माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी का नाम आने के बाद उसे वांटेड घोषित कर दिया था, इसके साथ ही शूटर बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने और आर्थिक तौर पर मदद देने के आरोप में पुलिस ने आयशा नूरी के पति डॉक्टर अखलाक अहमद को भी आरोपी बनाया है.

अतीक की बहन आयशा नूरी का शौहर डॉ अखलाक मेरठ के अब्दुल्लापुर की सरकारी अस्पताल में तैनात था. आरोप है कि वह अतीक अहमद की काली कमाई का प्रबंध करता था. प्रयागराज पुलिस ने 2 अप्रैल को डॉक्टर अखलाक अहमद को मेरठ के नौचंदी इलाके से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने 3 अप्रैल को उसे नैनी सेंट्रल जेल में भेज दिया था. गिरफ्तारी के बाद प्रयागराज जिला कोर्ट ने डॉ अखलाक की जमानत अर्जी 23 अगस्त को खारिज कर दी थी, जिसके बाद डॉक्टर अखलाक ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है. डॉक्टर अखलाक की जमानत अर्जी पर अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में 15 दिसंबर को सुनवाई होनी है.

मालूम हो कि उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट केस में तीन शूटर्स बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और शूटर अरमान फरार हैं. तीनों पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित है, जबकि तीन महिलाएं भी फरार हैं. माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी फरार है, जिसमें शाइस्ता परवीन के खिलाफ प्रयागराज पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है. हालांकि जैनब फातिमा और आयशा नूरी के खिलाफ इनाम घोषित नहीं है.
.Tags: Allahabad news, Atiq Ahmed, Bahubali Atiq Ahmed, Meerut city news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 09:07 IST



Source link