प्रयागराज. बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल के साथ ही दो सरकारी गनर भी इस शूटआउट में मारे गए थे. उमेश पाल हत्याकांड हुए तीन माह से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अभी तक उमेशपाल शूट आउट में वांटेड माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेशपाल शूटआउट केस में नामजद अभियुक्त है और उस पर 50 हजार का इनाम घोषित है जबकि गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख का इनाम घोषित है. जांच ऐजेन्सियां आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी हैं, हालांकि गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मेरठ से लेकर महाराष्ट्र, उड़ीसा और झारखंड में मिली थी लेकिन बीते 15 दिनों से गुड्डू बमबाज की भी कोई लोकेशन जांच एजेंसियों को नहीं मिली है. इसके अलावा दो अन्य शूटर्स साबिर और अरमान भी फरार हैं, जिनकी जांंच ऐजन्सियों को तलाश है.

दोनों शूटर्स  पर भी 5-5 लाख का इनाम घोषित है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार करने में नाकाम जांच एजेंसियां अब नए सिरे से रणनीति बनाने में जुट गई हैं. गौरतलब है कि उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या के अगले दिन उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. जया पाल ने माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटों, बमबाज गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद गुलाम, साबिर और अरमान के साथ ही अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

उमेश पाल हत्याकांड के बाद अब तक की गई कार्रवाई में एसओजी ने 27 फरवरी को अरबाज और 6 मार्च को विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था, जबकि13 अप्रैल को झांसी में यूपीएसटीएफ ने अतीक के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर कर मार गिराया था, वहीं 15 अप्रैल को धूमनगंज थाना पुलिस की कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की भी हत्या कर दी गई थी.
.Tags: Allahabad news, Atiq Ahmed Case History, Former MP Atiq Ahmed, Mafia Atiq Ahmed, UP newsFIRST PUBLISHED : May 30, 2023, 19:28 IST



Source link