Sports

umar gul saeed ajmal have been appointed as the fast bowling and spin bowling coaches respectively of pak team| World Cup 2023: वर्ल्ड कप खत्म होते ही टीम में मची खलबली, दो दिग्गजों को अचानक बनाया गया बॉलिंग कोच



Pakistan Cricket Team: वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराते हुए छठी बार यह खिताब अपने नाम किया. अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दो दिग्गज खिलाड़ियों को एक टीम गेंदबाजी कोच बना दिया गया है. यह बड़ा बदलाव पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हुआ है. टूर्नामेंट से सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई ना करने वाली पाकिस्तान टीम में लगातार बदलाव हो रहे हैं. सबसे पहले अपने देश वापस लौटते ही वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे बाबर आजम ने इस्तीफा दे दिया था.
इन दिग्गजों को बनाया गया गेंदबाजी कोचपाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल को फास्ट बॉलिंग कोच जबकि पूर्व स्पिनर सईद जमल को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. PCB ने बयान जारी करते हुए लिखा, ‘2009 टी20 वर्ल्ड कप और 2012 एशिया कप विजेता टीम के सदस्य और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर उमर गुल और सईद अजमल को क्रमशः तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है.’
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 21, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मिली अहम जिम्मेदारी
दोनों ही दिग्गज गेंदबाज 14 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और 12 से 21 जनवरी 2024 तक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाने वाले हैं. बता दें कि उमर गुल ने इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान पाकिस्तान टीम के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था. गुल अफगानिस्तान टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2022 में गेंदबाजों कोच भी रह चुके हैं.
पाकिस्तान के लिए खेले तीनों फॉर्मेट 
उमर गुल ने 2003 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. 2003 से 2016 के बीच गुल ने 47 टेस्ट (34.06 पर 163 विकेट), 130 वनडे (29.34 पर 179 विकेट) और 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों (16.97 पर 85 विकेट) में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. वहीं, पूर्व विश्व नंबर-1 वनडे गेंदबाज सईद अजमल स्पिन बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. 2008 में अजमल ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था. सईद ने 35 टेस्ट, 113 एकदिवसीय और 64 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और तीनों फॉर्मेट में कुल 447 विकेट लिए.
वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान टीम में हुए बड़े बदलाव
बात करें मौजूदा पाकिस्तान टीम की तो वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पूरी तरह से बदल गई है. बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टी20 कप्तान बना दिया गया है, जबकि शान मसूद को टेस्ट क्रिकेट की कमान सौंपी गई है. अभी वनडे कप्तान का ऐलान नहीं हुआ है. हेड कोच और टीम के डायरेक्टर की भूमिका में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज हैं. चीफ सेलेक्टर के रूप में वहाब रियाज हैं जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान किया. अब उमर गुल और सईद अजमल को क्रमशः तेज और स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है.



Source link

You Missed

मेथी का साग इतना खास क्यों? इम्युनिटी से वजन घटाने तक कमाल के फायदे
Uttar PradeshNov 22, 2025

वाराणसी के दालमंडी में एक बार फिर शुरू हुई ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया, वीडीए ने चार मंजिला मकान पर कार्रवाई की।

वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर अंजुमन इंतजामिया का विरोध वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर अंजुमन इंतजामिया…

Telangana Govt Issues GO Outlining Reservation Rules for Panchayat Elections
Top StoriesNov 22, 2025

तेलंगाना सरकार ने ग्राम सभा चुनावों के लिए आरक्षण नियमों के बारे में एक आदेश जारी किया है।

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने आगामी ग्राम पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण के ढांचे के लिए एक सरकारी आदेश…

IM operative Shadab Beg back under scanner after new links to Faridabad University emerge
Top StoriesNov 22, 2025

इम्प्लिकेटेड में शदाब बेग फिर से स्कैनर के दायरे में लौटे हैं नई कड़ियों के उजागर होने के बाद फरीदाबाद विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश में बेग से जुड़े संपत्ति को जब्त किया गया है, जिसका नाम अल फालाह विश्वविद्यालय के…

Scroll to Top