Uttar Pradesh

Uma bharti said congress and sp leaders want to achieve political throne by sailing in rivers of blood nodelsp – उमा भारती का बयान



अयोध्या. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma bharti) ने लखीमपुर की घटना को लेकर सीधे-सीधे प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi vadra) और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. अयोध्या में उमा भारती ने कहा कि जब न्यायिक जांच हो रही है सेवानिवृत्त मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में तो इसके बाद अब किसी को कुछ कहना नहीं चाहिए. दूसरा किसान आंदोलन खुद ही सबज्युडिस है. उन्होंने प्रियंका गांधी को मिसेज वाड्रा के नाम से संबोधित करते हुए उन्हें इमरजेंसी और इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख दंगे से लेकर धर्म के आधार पर भारत पाकिस्तान के बंटवारे और महात्मा गांधी की कृषि आधारित नीति को जवाहरलाल नेहरू द्वारा बदलने तक की याद दिलाई.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कृषि, किसान, लोकतंत्र, संविधान शब्द पर बोलने का अधिकार ही नहीं है. उमा भारती ने लखीमपुर घटना को सीधे-सीधे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ साजिश बता दिया. कहा सबसे ज्यादा ‘इन्टॉलरेंस’ का शिकार कोई पार्टी हुई है तो बीजेपी हुई है और सबसे ज्यादा ‘इन्टॉलरेंस’ का शिकार अगर कोई हुआ है तो मोदी और योगी हुए हैं. उन्होंने कहा कि पूरी कोशिश हो रही है हिंसा हो दंगे हो बेकसूर लोग मर जाएं. उनके खून की नदियां बहने और खून की नदियों में नाव चला कर कांग्रेस पार्टी के जैसे नेता और समाजवादी पार्टी के नेता नाव चला कर सत्ता के सिंहासन तक पहुंचें.
राम मंदिर आंदोलन में शामिल होने के बाद भी हाशिए पर होने के सवाल पर उन्होंने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि देश में मोदी 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री रहें और उत्तर प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की लंबे समय तक रहे. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने कहा कि जब न्यायिक जांच हो रही है सेवानिवृत्त मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में तो इसके बाद अब किसी को कुछ कहना नहीं चाहिए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इमरजेंसी भूल गई, क्या इनको 10000 सिखों का जिंदा भूना जाना भूल रही है. इन्होंने भारत और पाकिस्तान का जो बंटवारा कराया धर्म के नाम पर कराया. उमा भारती ने कहा की हमें कोई नहीं रोका हम अभी रामलला के मंदिर में मत्था टेक करके आ रहे हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

MLA seeks law to prohibit ‘Devil’ worship, Nagaland House to discuss matter on September 2
Top StoriesAug 31, 2025

नागालैंड विधान सभा में 2 सितंबर को चर्चा के लिए ‘देविल’ पूजा पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून की मांग

नागालैंड विधानसभा में एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। विधानसभा सचिव ख्रुओहितूनूओ रियो ने नीनू को लिखे…

Scroll to Top