Uttar Pradesh

उल्टी-दस्त की बीमारी को झट से ठीक कर देती है यह औषधि, किड़नी और लीवर में भी फायदेमंद-This medicine cures vomiting and diarrhea quickly, is also beneficial in kidney and liver

बागपत. तुखम कसूस एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है, जो मानव शरीर के लिए वरदान से कम नहीं है. उल्टी दस्त, पाइल्स और आंतों की गम्भीर बीमारियों को ठीक करने में इसका इस्तेमाल किया जाता है और इसका आसान प्रयोग शरीर को स्वस्थ बनाता है. यह शरीर को बल देने का काम करता है और इसका प्रयोग आंतरिक और बाहरी रूप से शरीर पर किया जाता है.आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि तुखम कसूस एक बहुत ही चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है. इसके प्रयोग से शरीर पर चौंकाने वाले फायदे होते हैं. यह शरीर को मजबूत बनाने के साथ-साथ दर्जनों बीमारियों को ठीक करने का काम करती है. बवासीर की बीमारी में भी इस औषधि का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा यह लीवर व किडनी से संबंधित कई बीमारियों को ठीक करने का काम करती है.दस्त व पेचिस जैसी पेट संबंधित बीमारी को भी यह औषधि ठीक कर देती है. यह हमारे पाचन शक्ति को मजबूत बनाती है. इस औषधि का सीमित मात्रा में उपयोग करना चाहिए जरूर से अधिक मात्रा में इसका उपयोग करने से मुझे हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकती है इसलिए चिकित्सक की सलाह के बिना इसका इस्तेमाल न करें.FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 20:30 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top