Chambal valley owl hunting : दीपावली नजदीक आते ही उल्लू पक्षी के शिकार का खतरा बढ़ गया है. उल्लू धन की देवी लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. यह चंबल घाटी में काफी पाया जाता है और इसी को लेकर इटावा स्थित चंबल घाटी में विशेष सर्तकता बरती जा रही है. यह सर्तकता दीपावली पर्व पर उल्लुओं को बलि से बचाने के लिए बरती जा रही है. इटावा स्थित समाजिक वानिकी के उप प्रभागीय निदेशक संजय सिंह ने बताया कि दुलर्भ प्रजाति के उल्लुओं का शिकार करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विलुप्त हो रहे पक्षी के संरक्षण को लेकर शासन ने कड़ा कदम उठाया है.
Source link
आज का मौसमः यूपी में भीषण कोहरे के साथ शीतलहर का कहर, IMD का 30 शहरों में अलर्ट, पड़ेगी कड़ाके की ठंड
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. हाल यह है कि प्रदेश…

