Sports

UK born Player Josh Inglis 1st international century in just 47 balls India vs australia 1st T20 | IND-AUS मैच में ‘इंग्लिश’ प्लेयर ने जड़ा तूफानी शतक, भारतीय बॉलर्स की जमकर धुनाई



India vs Australia 1st T20: भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) ने तूफानी शतक जड़ा. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. जोश इंग्लिस (110) और स्टीव स्मिथ (52) ने शतकीय साझेदारी भी निभाई. 
सूर्यकुमार का कप्तानी डेब्यू इस सीरीज के साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का भारतीय कप्तान के तौर पर डेब्यू हुआ. सूर्यकुमार ने विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में इस मुकाबले में टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मैथ्यू शॉर्ट (13) और स्टीव स्मिथ (52) ने टीम को शानदार शुरुआत दी और 4 ओवर में ही 30 रन जोड़ दिए. फिर पारी के 5वें ओवर में वर्ल्ड चैंपियन इस टीम को पहला झटका लगा. इसके बाद स्टीव स्मिथ (52) और जोश इंग्लिस ने दूसरे विकेट के लिए 130 रन जोड़े.
इंग्लिस ने दिखाया जोश
जोश इंग्लिस ने 47 गेंदों पर शतक जड़ा. उन्होंने चौके के साथ अपने इंटरनेशनल करियर की पहली सेंचुरी पूरी की. जोश ने पेसर अर्शदीप सिंह के पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर निजी स्कोर 102 पर पहुंचाया. वह 110 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस दौरान उन्होंने 50 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्के जड़े. वह पारी के 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर टीम के तीसरे विकेट के तौर पर आउट हुए. प्रसिद्ध कृष्णा ने यशस्वी जायसवाल के हाथों उन्हें कैच कराया.
यूके में जन्मे हैं जोश 
जोश इंग्लिस का जन्म इंग्लैंड के लीड्स में हुआ था. बाद में वह ऑस्ट्रेलिया आकर बस गए. वह विकेटकीपर के तौर पर खेलते हैं, लेकिन इस सीरीज में मैथ्यू वेड (Matthew Wade) कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. 28 साल के जोश इंग्लिस ने इससे पहले तक 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में केवल 26.50 के औसत से 265 रन बनाए थे.



Source link

You Missed

UP man caught on video 'spitting' on rotis at wedding; jailed
Top StoriesNov 4, 2025

उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे शादी के मौके पर रोटियों पर पानी फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं; जेल में डाल दिए गए

बुलंदशहर: यहां एक शादी में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति रोटियों पर छींक मारता हुआ दिखाई…

करौली में टाइगर अटैक और मुरैना में मगरमच्छ का शिकार, सीमावर्ती इलाकों में खौफ
Uttar PradeshNov 4, 2025

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, छोटे शहरों को मिलेगा खास तोहफा, आप वाला भी इस लिस्ट में है क्या? – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय रेलवे टियर 3 शहरों को शाही ट्रेन से जोड़ने की तैयारी में नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने…

Scroll to Top